बाबर आजम और शाहीन अफरीदी (फोटो-सोशल मीडिया)
Pakistan’s T20I Team For Australia Series: टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 7 फरवरी से होगी। इस टूर्नामेंट से पहले सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुटी हुई है। वहीं वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी। इस सीरीज के लिए पाकिस्तान ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में बाबर आजम और शाहीन शाह अफरीदी को शामिल किया गया है।
टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बाबर आजम टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान की टी20 टीम में वापसी हुई है। उसके साथ चोटिल शाहीन शाह अफरीदी को भी 16 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। इस महीने की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ खेलने वाली टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं इस सीरीज के लिए भी हारिस रऊफ के नाम पर विचार नहीं किया गया। इससे साफ हो गया कि हारिस रऊफ टी20 वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।
अफरीदी को ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग के दौरान क्षेत्ररक्षण करते हुए घुटने में चोट लग गई थी और वह लाहौर के ‘हाई परफॉर्मेंस सेंटर’ में उपचार के लिए घर लौट आए थे। जिसके बाद उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था।
ऑस्ट्रेलियाई टीम 28 जनवरी को पाकिस्तान पहुंचेगी। अप्रैल 2022 में एक टी20 अंतरराष्ट्रीय के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान की धरती पर इस प्रारूप में अपनी दूसरी श्रृंखला खेलेगी। तीन मैच की टी20 श्रृंखला के मैच 29 और 31 जनवरी तथा एक फरवरी को होंगे। सभी मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जाएंगे।
यह भी पढ़ें: T20 World Cup के लिए भारत आना चाहते थे बांग्लादेशी खिलाड़ी, सरकार के फैसले से खिलाड़ियों में नाराजगी
पाकिस्तान के चयनकर्ताओं ने अभी तक विश्व कप के लिए अपनी अंतिम टीम की घोषणा नहीं की है। इस बीच पाकिस्तान बोर्ड द्वारा बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के समर्थन में संभावित तौर पर टूर्नामेंट से हटने की अफवाहें बढ़ रही हैं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए अपनी टीम को भारत भेजने से इनकार किया है।
सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमान, ख्वाजा मोहम्मद नफे (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद सलमान मिर्ज़ा, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, साहिबज़ादा फरहान (विकेटकीपर), सईम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी, शादाब खान, उस्मान खान (विकेटकीपर), उस्मान तारिक