पाकिस्तान ए के कप्तान ट्रॉफी के साथ (फोटो-सोशल मीडिया)
Pakistan Won the Asia Cup Rising Stars 2025: पाकिस्तान ए की टीम ने एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 का खिताब अपने नाम किया है। पाकिस्तान ने बांग्लादेश को सुपर ओवर में हराकर खिताब पर कब्जा जमाया है। पाकिस्तान की टीम ने इस ट्रॉफी पर तीसरी बार कब्जा जमाया है। पाकिस्तान से ज्यादा इस टूर्नामेंट का खिताब किसी भी टीम ने नहीं जीता है।
दोहा के वेस्ट इंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ए की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 125 रन बनाई। जवाब में बांग्लादेश ए की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाए। दोनों का स्कोर बराबर होने के कारण मुकाबला टाई हो गया और मुकाबले का रिजल्ट सुपर ओवर से निकला। सुपर ओवर में पाकिस्तान को जीतने के लिए 7 रन चाहिए थे। जिसे पाकिस्तान ने 4 गेंदों पर ही बनाकर जीत लिया और खिताब अपने नाम किया।
फाइनल के मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बांग्लादेश के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को 125 रनों पर समेट दिया। याशिर खान बिना खाता खोले पहले ही गेंद पर आउट हो गए। उसके बाद मोहम्मद फैक भी बिना कोई रन बनाए चलते बने। गाजी धोरी 9 रन बनाकर आउट हो गए। पाकिस्तान ने 25 के स्कोर पर ही 3 विकेट गंवा दिया।
यह भी पढ़ें: मुशफिकुर रहीम ने 100वें टेस्ट में रच दिया इतिहास, पोंटिंग के बाद ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने
उसके बाद माज सादाकत ने 23, आराफत मिन्हास ने 25 और अंत में साद मसूद ने 38 रनों की पारी खेलकर टीम को 125 रनों तक पहुंचाया। इन तीनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका। बांग्लादेश के लिए रिपन मंडल ने 3, राकिबुल हसन ने 2 विकेट चटकाए।
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही। जिशान आलम 6 रन बनाकर आउट हो गए। महिदुल इस्लाम बिना कोई रन बनाए आउट हो गए। उसके बाद याशिर अली भी 8 और अबरार अली 2 रन बनाकर चलते बने। हालांकि एक छोर से हबीबुर रहमान रन बनाते रहे। लेकिन 26 के निजी स्कोर पर वो भी पवेलियन लौट गए।
बांग्लादेश को लगातार झटका लगते रहा। एसएम मेहरोब ने 19 रन बनाए। अंत में रकिबुल हसन और अब्दुल गफ्फर सकलैन पारी को आगे बढ़ाया और जीत की ओर ले जाने लगे। 24 रन बनाकर रकिबुल आउट हो गए। अब्दुल ने 16 और रिपन मंडल ने 11 रन बनाकर मुकाबले को टाई करवा दिया। बांग्लादेश भी 20 ओवर में 125 रन ही बना सकी। पाकिस्तान के लिए सूफियान मुकीम ने 3, अराफत मिन्हास ने 2, अहमद दानियाल ने 2 विकेट चटकाए। मुकाबला टाई हो गया है और रिजल्ट सुपर ओवर के जरिए निकला। जिसमें पाकिस्तान ने जीत हासिल कर ली।