बाबर आजम (फोटो- एक्स/ ट्विटर)
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की आगाज 7 अक्टूबर से हुआ। दोनों टीमों के बीच 3 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। पहला टेस्ट की पहली पारी पूरी तरह से पाकिस्तान के नाम रहा। पाकिस्तान ने पहली पारी में 556 रन बनाएं। जिसमें कप्तान शान मसूद ने 151 रनों की शतकीय पारी खेला। इस पारी में पाकिस्तान के तीन बल्लेबाजों ने शतक जड़ा। पाकिस्तान के बल्लेबाज जहां रनों का अंबार खड़ा कर दिए वहीं टीम के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम एक बार फिर से फिसड्डी साबित हुए।
मुल्तान में खेले जा रहे इस मुकाबले में पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर खबर ली। लेकिन टीम के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम का रनों का सूखा खत्म नहीं हो रहा है। बाबर आजम ने अपना अंतिम शतक 26 दिसंबर 2022 में लगया था। उसके बाद से वह अर्धशतक तक नहीं बना पाए हैं।
मुल्तान का ग्राउंड जो बल्लेबाजों के खूब भाता है। जहां पाकिस्तान के अब्दुल्ला शफीक ने 102, शान मसूद ने 151 और सलमान आगा ने नाबाद 104 रनों की पारी खेली। वहीं बाबर आजम बहुत मुश्किल से 30 रन बना सके और वोक्स की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। बाबर ने टेस्ट अपना शतक कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ लगाया था। उसके बाद बाबर के बल्ले से रन निकल ही नहीं रहे हैं। 17 पारियों में उनका उच्च स्कोर 41 रन का रहा।
17 पारियों में ऐसा रहा है बाबर आजम का प्रदर्शन
26 दिसंबर 2022 से बाबर आजम बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर सके हैं। 14, 24, 27, 13, 24, 39, 21, 14, 1, 41, 26, 23, 0, 22, 31, 11, 30 ही बना सके हैं। लगभग दो सालों में उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं लगा है।
कभी शुमार थे टॉप बैटर में अब हो गए फिसड्डी
बाबर की गिनती दुनिया के टॉप-4 बैटर में की जाने लगी थी। बाबर आजम की तुलना विराट कोहली, जो रूट, केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ से की जानी लगी थी। लेकिन पिछले 2 साल से बाबर पूरी तरह से फिसड्डी रहे है। जो टॉप-4 में शामिल होने की बातें उठ रही थी उस पर भी विराम लगा दिया गया है। हालिया समय में टेस्ट क्रिकेट में सबसे बेस्ट बैटर जो रूट ही है। जिन्होंने समय-समय पर खुद को साबित किया है और लगातार स्कोर भी कर रहे हैं।