नीदरलैंड्स (फोटो-सोशल मीडिया)
Neatherlands Announces 15-Member Squad: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के आगाज में अब एक महीने से कम का समय बचा है। ऐसे में सभी टीमें अपनी पूरी तैयारी में जुट गई है। टी20 वर्ल्ड कप के लिए नीदरलैंड्स ने अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम की कमान एक बार फिर अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज स्कॉट एडवर्ड्स को सौंपी गई है।
नीदरलैंड्स ने चयन में अनुभव को प्राथमिकता दी है। टीम में ऐसे कई खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्होंने पिछले कुछ वर्षों में अहम मुकाबलों में नीदरलैंड्स टीम के लिए प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। टी20 वर्ल्ड कप के लिए नीदरलैंड्स को मेजबान भारत, पाकिस्तान, नामीबिया और अमेरिका (USA) के साथ एक मजबूत ग्रुप में रखा गया है।
टीम की घोषणा के बाद हेड कोच रयान कुक ने तैयारियों को लेकर भरोसा जताया। उन्होंने कहा, “पिछले कुछ वर्ल्ड कप खेलने के अनुभव, हाल के समय में अपने ग्रुप की सभी टीमों के खिलाफ मुकाबले और भारत व श्रीलंका जैसी परिस्थितियों में खेलने से हमें अपनी तैयारी पर पूरा विश्वास है।”
कुक ने आगे कहा, “खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ लगातार कड़ी मेहनत कर रहे हैं। टीम में गहराई और विकल्पों की विविधता है, जो इन परिस्थितियों में हमारे लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। हमारा लक्ष्य ग्रुप स्टेज से आगे बढ़ना है और अनुभव इसमें अहम भूमिका निभाएगा।”
डच टीम अपने अभियान की शुरुआत 7 फरवरी को श्रीलंका में पाकिस्तान के खिलाफ करेगी। वहीं, टूर्नामेंट का सबसे बड़ा आकर्षण भारत के खिलाफ होने वाला मुकाबला होगा, जो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है, जिसमें 1,32,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है। यह मुकाबला 18 जनवरी को खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें: देवदत्त पडिक्कल ने विजय हजारे ट्रॉफी में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बने
वहीं नीदरलैंड का दूसरा मुकाबला नामीबिया के खिलाफ खेला जाएगा। यह मुकाबला 10 फरवरी को खेला जाएगा। वहीं तीसरे मुकाबला 13 को यूएसए के खिलाफ खेला जाएगा। नीदरलैंड्स की टीम हाल के वर्षों में बड़े टूर्नामेंटों में उलटफेर करने की क्षमता दिखा चुकी है और इस बार भी वह वर्ल्ड कप में मजबूत प्रदर्शन करने के इरादे से उतरेगी।
स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), कॉलिन एकरमैन, नोआ क्रोस, बास डी लीडे, आर्यन दत्त, फ्रेड क्लासेन, काइल क्लेन, माइकल लेविट, ज़ैक लायन-कैचेट, मैक्स ओ’डॉउड, लोगान वैन बीक, टिम वैन डेर गुग्टेन, रोलोफ वैन डेर मेरवे, पॉल वैन मीकेरेन, साकिब जुल्फिकार