इंग्लैंड की टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
‘A Day for Thorpey’ initiative at The Oval: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें मुकाबले के दूसरे दिन शुक्रवार को ग्राहम थोर्प का जन्मदिन था। अगर थोर्प जीवित रहते तो वह 56 साल के हो जाते। पिछले अगस्त में सरे के एक रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से ग्राहम थोर्प की मौत हो गई थी। इस दुखद घटना के बाद पहली बार इतने बड़े स्तर पर उन्हें याद किया गया।
लंदन के ओवल मैदान पर शुक्रवार को इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ग्राहम थोर्प को श्रद्धांजलि देने के लिए एक खास कार्यक्रम ‘थॉर्पी के लिए एक दिन’ (Day for Thorpey) मनाया गया। थोर्प के परिवार, पूर्व साथियों और खिलाड़ियों की मौजूदगी में यह कार्यक्रम हुआ। उनकी पत्नी अमांडा और बेटी एम्मा ने मैच शुरू होने से पहले घंटी बजाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इंग्लैंड के खिलाड़ी प्रशिक्षण के दौरान थोर्प की तस्वीर और उनके नाम के पहले अक्षर ‘GT’ वाले हेडबैंड पहनकर नजर आए। इस दौरान इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट भावुक दिखे, वहीं मौजूदा कप्तान बेन स्टोक्स ने थोर्प के योगदान को याद करते हुए कहा कि एक खिलाड़ी और कोच के रूप में थोर्पी इंग्लिश क्रिकेट में बेहद प्रभावशाली रहे हैं। उन्होंने ड्रेसिंग रूम में हम सभी के साथ कई अहम पल बिताए।
यह भी पढ़ें: सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके केएल राहुल, महज इतने रनों से रह गए पीछे
थोर्प ने अपने करियर में 100 टेस्ट मैचों में 6,744 रन बनाए थे। इस दौरान उनका औसत 44.66 रहा। वे इंग्लैंड के सबसे भरोसेमंद बाएं हाथ के बल्लेबाज़ों में गिने जाते हैं। उनके घरेलू क्लब सरे ने भी मैदान के बाहर एक भित्ति चित्र (म्यूरल) बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस आयोजन के जरिए मानसिक स्वास्थ्य को लेकर भी जागरुकता बढ़ाई गई। ‘थॉर्पी के लिए एक दिन’ कार्यक्रम में बिके हेडबैंड्स और दान से £1 लाख से ज़्यादा (करीब 1.15 करोड़ रुपये) जुटाए गए, जो मानसिक स्वास्थ्य संस्था Mind को दिए जाएंगे। थोर्प की याद और उनके जैसे लोगों की मदद के लिए अब एक खास योजना ‘Thorpey’s Bat and Chat’ शुरू की जाएगी, जिसमें क्रिकेट खेलते हुए लोग अपने मानसिक स्वास्थ्य पर बात कर सकें।
दूसरे दिन कुल 15 विकेट गिरे। भारत के 6 और इंग्लैंड के 9 विकेट गिरे। इंग्लैंड की तरफ से क्रिस वोक्स चोटिल हो गए हैं। वो अब इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं। भारत के लिए चार-चार विकेट सिराज और पसिद्ध कृष्णा ने लिया।