कावेम हॉज (फोटो-सोशल मीडिया)
New Zealand vs West Indies, 3rd Test: न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला न्यूजीलैंड के बे ओवल में खेला जा रहा है। इस टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 381 रन बनाए। इस दौरान वेस्टइंडीज के लिए कावेम हॉज ने नाबाद शतकीय पारी खेली। वो 109 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
तीसरे दिन के खेल की शुरुआत वेस्टइंडीज ने बिना किसी नुकसान के 110 रन से की थी। पहला झटका दिन के शुरुआत में ही लग गया। जॉन कैंपबेल 111 के स्कोर पर 45 रन बनाकर आउट हो गए। 140 के स्कोर पर ब्रैंडन किंग भी दूसरे विकेट के रूप में 63 रन बनाकर आउट हो गए। इस समय ऐसा लग रहा था कि न्यूजीलैंड मैच में वापसी कर सकती है।
तीसरे नंबर पर आए कावेम हॉज ने न्यूजीलैंड को वापसी का मौका नहीं दिया और छोटी-छोटी साझेदारियां करते हुए न सिर्फ अपना बेहतरीन शतक लगाया, बल्कि टीम को भी मजबूत स्थिति में पहुंचाया। कावेम ने टेवलिन इमलाच 27 के साथ तीसरे विकेट के लिए 66, एलिक अथांजे 45 के साथ चौथे विकेट के लिए 61 रन और जस्टिन ग्रीव्स 43 के साथ पांचवें विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी की। कप्तान रोस्टन चेज सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन इसके बाद एंडरसन फिलिप के साथ मिलकर कावेम ने दिन के बाकी ओवर सुरक्षित निकाल लिए।
यह भी पढ़ें: पैट कमिंस ने मिचेल जॉनसन को छोड़ा पीछे, टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए ऐसा करने वाले…
कावेम हॉज 254 गेंद पर 10 चौकों की मदद से 109 रन बनाकर नाबाद हैं। उनके साथ फिलिप 55 गेंद पर 12 रन बनाकर खेल रहे हैं। वेस्टइंडीज ने 6 विकेट पर 381 रन बना लिए हैं। पहली पारी के आधार पर वेस्टइंडीज न्यूजीलैंड से अभी भी 194 रन पीछे है। न्यूजीलैंड के लिए जैकब डफी और ऐजाज पटेल ने 2-2, जबकि माइकल रे और डेरिल मिचेल ने 1-1 विकेट लिए।
इससे पहले न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी 8 विकेट पर 575 रन बनाकर घोषित की। डेवोन कॉनवे ने अपने करियर का दूसरा दोहरा शतक लगाया। कॉनवे 367 गेंद पर 31 चौकों की मदद से 227 रन की पारी खेलकर आउट हुए। ये उनके टेस्ट करियर का छठा शतक था। केन विलियमसन 31 और ग्लेन फिलिप्स 29 रन बनाकर आउट हुए। रचिन रवींद्र 72 और एजाज पटेल 30 रन बनाकर नाबाद रहे। माना जा रहा था कि न्यूजीलैंड रचिन को शतक का मौका देगी, लेकिन कप्तान लैथम ने 8 विकेट पर 575 रन पर पारी घोषित कर दी।