नोवाक जोकोविच (फोटो- सोशल मीडिया)
नोवाक जोकोविच विलंडन 2025 में शानदार खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं। सर्बिया के इस स्टार टेनिस खिलाड़ी ने प्री क्वार्टर फाइनल में 11वीं वरीयता प्राप्त एलेक्स डि मिनोर को हराते हुए क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। ये मुकाबला 7 जुलाई को खेला गया। इस मुकाबले में नोवाक ने अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया।
एक बार फिर से सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच विंबलडन 2025 में खिताब जीतने की ओर बढ़ रहे हैं। प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उन्होंने एलेक्स डि मिनो को 3-1 के अंतर से शिकस्त दी। जिसके बाद उनकी क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की हो गई।
प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में नोवाक जोकेविच ने एक बार फिर से उनके दिग्गज टेनिस खिलाड़ी होने का प्रमाण दिया। मैच में जोकेविच की शुरुआत कुछ खास नहीं रही है। पहले राउंड में 1-6 से पीछे रहे। इसके बाद उन पर टूर्नामेंट से बार होने का खतरा मंडराने लगा। लेकिन इसके बाद दिग्गज खिलाड़ी ने ऐसी वापसी की कि मैच को ही अपने नाम कर लिया।
अगले दो सेट में जोकोविच ने विराधी खिलाड़ी को वापसी को बिल्कुल भी मौका नहीं दिया। उन्होंने 6-4, 6-4 से सेट को अपने नाम किया। कुछ इस तरह से नोवाक जोकोविच ने टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। अब वो अपने करियर में कुल 16वीं बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं। इस वक्त जोकोविच की उम्र 38 साल है और वो वर्ल्ड टेनिस रैंकिंग में 6वें नंबर के खिलाड़ी हैं।
इस मैच को देखने के लिए टीम इंडिया को स्टार खिलाड़ी विराट कोहली अपने पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ पहुंचे थे। जोकेविच की इस बेहतरीन जीत के बाद विराट कोहली ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम में दिग्गज खिलाड़ी की जीत पर स्टोरी शेयर की। इस स्टोरी में विराट कोहली ने लिखा कि ‘क्या शानदार मैच रहा। ग्लेडिएटर के लिए यह हमेशा की तरह आसान काम था।’
इंग्लैंड सीरीज के बीच यहां दिखें विराट-अनुष्का, स्टाइलिश लुक, सूट-बूट वाला अवतार
यह पहली बार नहीं है जब विराट कोहली और अनुष्का शर्मा किसी विंबलडन के मुकाबले में पहुंचे हो। इससे पहले भी वो इस टेनिस के टूर्नामेंट में अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुके हैं। 10 साल पहले ये पावर कपल टेनिस के टूर्नामेंट देखने के लिए पहुंचा था।