भारत बनाम बांग्लादेश (फोटो-सोशल मीडिया)
Bangladesh Announces Schedule For 2026: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने वर्ष 2026 के लिए अपना पूरा क्रिकेट कैलेंडर जारी कर दिया है, जिसमें भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के बांग्लादेश दौरे की पुष्टि की गई है। शेड्यूल के अनुसार, टीम इंडिया अगस्त–सितंबर 2026 में बांग्लादेश का दौरा करेगी, जहां दोनों देशों के बीच तीन वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेली जाएगी। BCB ने स्पष्ट किया है कि यह दौरा 2025 में प्रस्तावित भारतीय टीम के बांग्लादेश दौरे की जगह लेगा, जिसे उस समय राजनीतिक तनाव और अन्य परिस्थितियों के चलते अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया था।
भारतीय टीम के बांग्लादेश दौरे की घोषणा ऐसे समय में हुई है जब भारत के कुछ हिस्सों में बांग्लादेश को लेकर नाराजगी देखी जा रही है। खास तौर पर आईपीएल 2026 सीजन के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) द्वारा बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को टीम में शामिल किए जाने के बाद विरोध तेज हो गया है।
विरोध करने वाले समूहों का कहना है कि मौजूदा हालात में किसी बांग्लादेशी खिलाड़ी को आईपीएल टीम में शामिल करना गलत है। हालांकि, अब तक आईपीएल इतिहास में किसी फ्रेंचाइज़ी द्वारा लीग शुरू होने से पहले इस तरह किसी खिलाड़ी को रिलीज़ करने का कोई उदाहरण नहीं रहा है। इस पूरे मामले पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने फिलहाल कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
टीम इंडिया को अगस्त 2025 में बांग्लादेश का दौरा करना था, लेकिन दोनों क्रिकेट बोर्ड्स ने एक संयुक्त बयान में कहा था कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट प्रतिबद्धताओं और शेड्यूलिंग कारणों से इस दौरे को आगे बढ़ाया जा रहा है। हालांकि, उस समय मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया था कि बांग्लादेश में सुरक्षा हालात को लेकर BCCI चिंतित था। शेख हसीना के नेतृत्व वाली सरकार के तख्तापलट के बाद देश में राजनीतिक अस्थिरता और अशांति का माहौल बना हुआ था।
BCB के मुताबिक, भारतीय पुरुष टीम 28 अगस्त 2026 को बांग्लादेश पहुंचेगी। मैचों के वेन्यू की घोषणा बाद में की जाएगी। वनडे सीरीज पहले खेली जाएगी। उसके बाद टी20 सीरीज खेली जाएगी।
BCB द्वारा जारी कैलेंडर में भारत के अलावा पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ भी तीनों फॉर्मेट में द्विपक्षीय सीरीज शामिल हैं। बोर्ड ने अपने बयान में कहा कि पुष्टि किया गया यह कार्यक्रम बांग्लादेश में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से भरा एक सीजन सुनिश्चित करता है, जिससे देश भर के प्रशंसकों को घरेलू मैदान पर शीर्ष स्तर का क्रिकेट देखने का अवसर मिलेगा। मैच स्थलों की जानकारी उचित समय पर साझा की जाएगी।