न्यूजीलैंड टीम (फोटो- सोशल मीडिया)
हरारे: जिम्बाब्वे में खेले जा रहे टी20 ट्राई सीरीज में न्यूजीलैंड ने जीत के साथ आगाज की है। न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 21 रनों से हराया है। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने भी खाता खोल लिया है। अब ट्राई सीरीज में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड ने एक-एक मुकाबले में जीत दर्ज कर ली है। वहीं इस सीरीज में अभी तक जिम्बाब्वे को जीत नहीं मिली है।
हरारे में खेले गए मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही। टिम साइफर्ट 22 रन बनाकर 27 के स्कोर पर आउट हो गए। वहीं डेवोन कॉन्वे 9 रन बनाकर चलते बने। 35 के स्कोर पर टीम को दूसरा झटका लगा। उसके बाद 62 के स्कोर पर डेरिल मिचेल आउट हो गए। वो 5 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद मिचेल हे और जिमी नीशाम तुरंत आउट हो गए। 70 पर साउथ अफ्रीका ने पांच विकेट गंवा दिया।
वहीं टिम रॉबिंसन ने एक छोर को संभाले रखा। छठे विकेट के लिए टिम को बेवन जैकब्स का साथ मिला। रॉबिंसन ने शानदार पारी खेलते हुए 75 रन बनाए। वहीं बेवन ने नाबाद 44 रनों की पारी खेलकर टीम को 5 विकेट के नुकसान पर 173 रनों तक पहुंचाया। साउथ अफ्रीका के लिए क्वेना मफाका ने 2, लुंगी एनगिड़ी ने 1, कॉर्बिन बॉश ने 1 और सेनुरन मुथुसामी ने 1 विकेट चटकाए।
यह भी पढ़ें: जितेश शर्मा छोड़ेंगे विदर्भ का साथ, घरेलू क्रिकेट में पांड्या की टीम से खेलेंगे
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 152 रनों पर ऑलआउट हो गई। साउथ अफ्रीका टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। 62 रनों पर पांच विकेट गंवा दिया। लुआन ड्रे प्रेटोरियस ने 27 और रीजा हेंड्रिक्स ने 16 रन बनाए। उसके अलावा रूबिन हरमन ने 1, सेनुरन मुथुसामी ने 7 और रासी वान डर डुसेन ने 6 रन बनाए। इसके बाद डेवाल्ड ब्रेविस और जॉर्ज लिंडे के बीच कुछ रनों की साझेदारी हुई। लेकिन ब्रेविस के आउट होने के बाद मुकाबला न्यूजीलैंड के हक में चला गया।
डेवाल्ड ब्रेविस ने 35 रन बनाए। उसके अलावा जॉर्ज लिंडे ने 30 और जेराल्ड कोएट्जी ने 17 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी ने 3, जेकब डफी ने 3 विकेट चटकाए। दोनों ने साउथ अफ्रीका को शुरुआत झटके दिए। उसके बाद ईश सोढ़ी ने 2 और मिचेल सेंटनर ने 1 विकेट चटकाए। गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले को 21 रनों से जीत लिया।