न्यूजीलैंड महिला टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
New Zealand Women Team in India: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में अब कुछ समय ही रह गया है। यह टूर्नामेंट अक्टूबर से भारत और श्रीलंका में खेली जाएगी। अब इस टूर्नामेंट में दो महीने से भी कम का समय बचा है। ऐसे में सभी टीमों ने महिला वर्ल्ड कप के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है।
न्यूजीलैंड की महिला टीम ने भी वर्ल्ड कप की तैयारी शुरू कर दी है। न्यूजीलैंड की टीम ने वर्ल्ड कप जीतने के लिए एक अलग तरकीब निकाला है। न्यूजीलैंड की कई प्रमुख खिलाड़ी वर्ल्ड कप की तैयारी करने के लिए भारत पहुंच गई है। भारत के चेन्नई स्थित चेन्नई सुपर किंग्स के कैंप में न्यूजीलैंड की महिला टीम तैयारी कर रही है।
न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम के 10 खिलाड़ियों की एक टीम भारत पहुंची है। न्यूजीलैंड की टीम चेन्नई सुपर किंग्स एकेडमी में दो सप्ताह का अभ्यास कैंप में भाग ले रही है। इस कैंप का नेतृत्व मुख्य कोच बेन सॉयर और सहायक कोच क्रेग मैकमिलन कर रहे हैं। मौजूदा महिला टी-20 विश्व कप विजेता न्यूजीलैंड की टीम 30 सितंबर से शुरू होने वाले महिला वनडे विश्व कप में जीत हासिल कर दोहरा खिताब जीतने की कोशिश करेगी।
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज जेस केर, युवा सलामी बल्लेबाज जॉर्जिया प्लिमर, ऑलराउंडर ब्रुक हॉलिडे, इजी शार्प, फ्लोरा डेवोनशर और एम्मा मैकलियोड जैसी उभरती प्रतिभाएं भी इस प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा ले रही हैं। कोच सॉयर ने बताया कि टीम ने भारत में अभ्यास शिविर आयोजित करने का फैसला इसलिए किया क्योंकि न्यूजीलैंड में इस समय सर्दी का मौसम है और वहां क्रिकेट खेलना संभव नहीं है।
यह भी पढ़ें: सौरव गांगुली ने रोहित और विराट पर जताया भरोसा, जब तक फॉर्म में हैं तब तक खेलते रहें वनडे
उन्होंने ईएसपीएनक्रिकइन्फो को बताया कि न्यूजीलैंड में अभी सर्दी के कारण क्रिकेट गतिविधियां बंद हैं, जबकि विश्व कप की शुरुआत में दो महीने से भी कम समय बचा है। मुझे विश्वास है कि यहां की परिस्थितियों के अनुकूल अभ्यास से खिलाड़ी विश्व कप में बेहतर प्रदर्शन करेंगे। इसके अलावा, टीम उपमहाद्वीप के मौसम के अनुसार फिटनेस बनाए रखने के लिए आहार विशेषज्ञों की मदद भी ले रही है।
सॉयर ने कहा कि पिछले पांच दिनों में हमने कड़ी मेहनत की है और यहां की परिस्थितियों के साथ तालमेल बिठाने की कोशिश कर रहे हैं।न्यूजीलैंड की महिला टीम 1 अक्टूबर को इंदौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने वनडे विश्व कप अभियान की शुरुआत करेगी।