न्यूजीलैंड क्रिकेट (सौजन्य-एक्स @ICC)
नई दिल्ली: टी20 महिला विश्व कप अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। इसी के साथ सभी टीमें महिला टी20 विश्व कप की तैयारियों में लगी हुई है। इस बीच न्यूजीलैंड क्रिकेट से एक बड़ी खबर आ रही है। जहां न्यूजीलैंड क्रिकेट ने टीम की नई सिलेक्टर की घोषणा की है।
महिला टीम के सिलेक्टर के रुप में न्यूजीलैंड क्रिकेट ने पूर्व अंतरराष्ट्रीय ऑलराउंडर सारा त्सुकिगावा को सिलेक्टर की भूमिका के रुप में नियुक्त किया है। जेसन वेल्स के मई में जाने के बाद त्सुकिगावा चयन की बागडोर संभालेंगी और अगले महीने होने वाले आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के लिए न्यूजीलैंड की टीम तय करने में अहम भूमिका निभाएंगी।
न्यूजीलैंड उन तीन टीमों में से एक है, जिन्होंने इस प्रतियोगिता के लिए अभी तक अपनी 15 खिलाड़ियों की टीम की घोषणा नहीं की है। इस टीम का चयन 10 सितंबर को किया जाएगा, जिसके बाद क्राइस्टचर्च में इसकी घोषणा की जाएगी।
महिला टीम के सिलेक्टर के रुप में न्यूजीलैंड क्रिकेट ने पूर्व अंतरराष्ट्रीय ऑलराउंडर सारा त्सुकिगावा को सिलेक्टर की भूमिका के रुप में नियुक्त किया है।
New Zealand have added international experience to their Women's selection panel ahead of the #T20WorldCup 🏏
More 👇https://t.co/VQRtf4asfS
— ICC (@ICC) September 6, 2024
यह भी पढ़ें- बाबर आजम को टीम से बाहर करने की सोचना भी मत, बासित अली ने PCB को चेताया, देंखे वीडियो
नियुक्ति के बाद, त्सुकिगावा ने कहा कि वह हमेशा महिला क्रिकेट से जुड़ना चाहती थीं और खेल को कुछ देना चाहती थीं। 42 वर्षीय ने कहा कि वह सिलेक्टर के रूप में अपनी नई भूमिका में बहुत बड़ा प्रभाव डाल सकती हैं।
आईसीसी ने सुकिगावा के हवाले से कहा, “मैं हमेशा से महिला क्रिकेट में वापस शामिल होना चाहती थी और उस खेल को कुछ वापस देना चाहती थी जिसने मुझे इतना कुछ दिया है। साफ और सही क्मयुनिकेशन चयन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और मुझे लगता है कि मैं एक खिलाड़ी के रूप में अपने अनुभव के साथ इसे भी ला सकती हूं।”
उन्होंने कहा, “मुझे व्हाइट फर्न्स के इस मौजूदा समूह और भविष्य के व्हाइट फर्न्स को तैयार करने के लिए विकसित किए जा रहे मार्ग पर बहुत भरोसा है। महिलाओं के खेल में NZC के निवेश ने महिला क्रिकेटरों के लिए अविश्वसनीय अवसर पैदा किए हैं और मैं इस पूरे मार्ग में योगदान देने के लिए उत्सुक हूं।”
यह भी पढ़ें- Paris Paralympics: अपने सीजन का सर्वश्रेष्ठ देने के बाद भी नहीं बन पाए मेडल के हकदार अरविंद
बता दें, कि सुकिगावा ने न्यूजीलैंड के लिए 61 मैच खेले है और 2009 में इंग्लैंड में पहले टी20 विश्व कप में भी हिस्सा ले चुकी है। लेकिन हाल ही में उन्होंने एक शिक्षक के रूप में अपना करियर जारी रखते हुए ओटागो में एक घरेलू टीम के सिलेक्टर और सहायक कोच के रूप में अपने करियर को आगे बढ़ाया है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)