फीबी लिचफील्ड (फोटो-सोशल मीडिया)
UP Warriorz Replace Injured Phoebe Litchfield: महिला प्रीमियर लीग 2026 में यूपी वॉरियर्स को बड़ा झटका लगा है। यूपी वारियर्स की स्टार बैटर फीबी लिचफील्ड टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। यूपी वारियर्स का यह सीजन काफी निराशाजनक रहा है। टीम सीजन के 6 मैचों में 2 जीत और 4 हार के साथ अंकतालिका में सबसे नीचे (5वें स्थान पर) है।
प्लेऑफ में पहुंचने के किसी भी संभावना को बनाए रखने के लिए टीम को आखिरी 2 लीग मैच जीतने हैं। यूपी वॉरियर्स की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक फीबी लिचफील्ड इंजर्ड हैं और इस वजह से सीजन के बाकी मैचों से बाहर हो गई हैं। फीबी लिचफील्ड को क्वाड इंजरी हुई है। वह इलाज और रिकवरी के लिए अपने देश ऑस्ट्रेलिया लौटेंगी। वह भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज से पहले फिट होने की कोशिश करेंगी।
महिला प्रीमियर लीग 2026 में फीबी लिचफील्ड को 6 मैचों में खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने 2 अर्धशतक की मदद से 243 रन बनाए। फीबी यूपी की बल्लेबाजी की मजबूत कड़ी बनकर उभरी थीं। इसलिए उनका टूर्नामेंट से बाहर होना टीम के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। लिचफील्ड की कमी को पूरा करना यूपी के लिए आसान नहीं होने वाला। फीबी लिचफील्ड को यूपी वॉरियर्स ने विमेंस प्रीमियर लीग के चौथे सीजन के लिए हुई नीलामी में 1 करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा था।
फीबी लिचफील्ड के बाहर होने के बाद यूपी वॉरियर्स की टीम ने रिप्लेसमेंट प्लेयर के नाम का भी ऐलान कर दिया है, जिसमें उन्होंने इंग्लैंड की 32 साल की विकेटकीपर एमी जोंस को टीम में शामिल किया है। एमी जोंस ने अब तक महिला प्रीमियर लीग का एक भी मैच नहीं खेला है। हालांकि टी20 फॉर्मेट का उन्हें अनुभव है। इंग्लैंड के लिए वह 125 टी20 मैच खेल चुकी हैं, जिसमें 5 अर्धशतकों की मदद से उन्होंने 1,666 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: DC vs GG: दिल्ली के काम नहीं आई निकी की विस्फोटक बल्लेबाजी, रोमांचक मुकाबले में गुजरात ने 3 रन से दर्ज की जीत
यूपी वारियर्स ने अब तक 6 मुकाबले खेले हैं। इस सीजन के लीग राउंड में यूपी वारियर्स को 2 और मुकाबले खेलने है। यूपी वारियर्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होगा। यूपी की टीम को हर हाल में दोनों मैचों में जीत हासिल करनी होगी।