नौमान अली (फोटो- सोशल मीडिया)
Pakistan vs South Africa: लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान के स्पिनर नौमान अली ने अपने शानदार प्रदर्शन से मैच का रुख पूरी तरह बदल दिया। 39 साल के नौमान ने मैच की पहली पारी में 6 विकेट अपने नाम किए और अफ्रीकी बल्लेबाजों को लगातार बैकफुट पर रखा।
नौमान अली के इस प्रदर्शन के साथ ही वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में 6 विकेट लेने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। इस रिकॉर्ड में उन्होंने भारत के अनुभवी स्पिनर आर अश्विन को पीछे छोड़ दिया। अश्विन ने 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ छह विकेट लेकर यह रिकॉर्ड बनाया था, उस समय उनकी उम्र 38 साल और दो दिन थी। नौमान अली ने यह उपलब्धि हासिल की जब उनकी उम्र 39 साल और 5 दिन थी।
नौमान अली पाकिस्तान की टेस्ट टीम के अहम गेंदबाज बन चुके हैं। जुलाई 2023 से अब तक उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कुल 52 विकेट लिए हैं और उनका औसत 15.21 रहा है। कुल मिलाकर उन्होंने 19 मैचों में 83 विकेट चटकाए हैं, जिसमें उनका औसत 24.75 और इकॉनमी रेट 3.01 रहा। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी नौमान का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने 123 मैचों में 434 विकेट हासिल किए हैं, जो उनकी गेंदबाजी क्षमता और अनुभव को दर्शाता है।
इस टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 378 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका 269 रन पर ही समेट गई। पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 167 रन जोड़ते हुए साउथ अफ्रीका के लिए 277 रन का लक्ष्य रखा। तीसरे दिन के खेल तक दक्षिण अफ्रीकी टीम 2 विकेट के नुकसान पर 51 रन बना चुकी थी। अब देखना यह है कि क्या साउथ अफ्रीका यह लक्ष्य हासिल कर पाएगी या पाकिस्तान अपने शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के दम पर जीत दर्ज करेगा।
ये भी पढ़ें: दिल्ली टेस्ट रहा ऐतिहासिक, 23 सालों के सूखे के बीच बने ये 6 बड़े रिकॉर्ड्स
तीसरे दिन का खेल पूरी तरह नौमान अली और अन्य स्पिनरों के दबदबे में रहा। उनके स्पेल ने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को लगातार परेशान किया। उनकी गेंदबाजी न केवल विकेट लेने में मददगार रही, बल्कि विपक्षी टीम की रनगति को भी रोके रखा। नौमान अली का यह प्रदर्शन पाकिस्तान टीम के लिए मैच विनिंग साबित हो सकता है और आने वाले मैचों में टीम का आत्मविश्वास बढ़ाएगा। इस तरह, नौमान अली ने WTC के इतिहास में अपने नाम एक महत्वपूर्ण रिकॉर्ड दर्ज किया और पाकिस्तान की टीम को लाहौर टेस्ट में मजबूत स्थिति में खड़ा कर दिया।