मुस्ताफिजुर रहमान (फोटो-सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: आईपीएल को फिर से 17 मई से शुरू किया जा रहा है। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए आईपीएल को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया था। अब वो लीग फिर से शुरू होने वाला है। हालांकि इस दौरान कई विदेशी खिलाड़ी अपने देश लौट चुके हैं। वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को मुस्ताफिजुर रहमान को शामिल किया था। जिन्हें अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने एनओसी दे दिया है।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर को 18 मई से लेकर 24 मई के बीच में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने की अनुमति दे दी है। बीसीबी ने मुस्ताफिजुर को केवल एक सप्ताह का एनओसी दिया है। अगर दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्लेऑफ में पहुंचती है तब मुस्ताफिजुर वो मैच नहीं खेल पाएंगे।
बीसीबी ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि बीसीबी क्रिकेट संचालन के निर्णय के अनुसार, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने राष्ट्रीय टीम के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को भारत में चल रहे आईपीएल 2025 में भाग लेने के लिए 18 से 24 मई 2025 की अवधि के लिए एनओसी प्रदान किया है। बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया कि मुस्तफिजुर 17 मई को शारजाह में यूएई के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए बांग्लादेश टीम के साथ उपलब्ध रहेंगे।
बांग्लादेश की टीम इस समय यूएई के खिलाफ 17 और 19 मई को शारजाह में दो मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। इसके बाद टीम पाकिस्तान के दौरे पर रवाना होगी, जहां 25 मई से पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। बीसीबी को उम्मीद है कि मुस्तफिजुर पाकिस्तान सीरीज से पहले राष्ट्रीय टीम के साथ जुड़ जाएंगे।
दिल्ली कैपिटल्स की टीम वर्तमान में प्लेऑफ़ की दौड़ में बनी हुई है। उन्होंने अब तक 11 मुकाबलों में 13 अंक प्राप्त किए हैं और अंकतालिका में पांचवें स्थान पर हैं। डीसी को अभी तीन मैच और खेलने हैं। 18 मई को गुजरात टाइटंस (GT), 21 मई को मुंबई इंडियंस (MI), और 24 मई को पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ खेलने हैं। इन सभी मुकाबलों में मुस्तफिजुर की मौजूदगी टीम के लिए अहम साबित हो सकती है।