मुस्ताफिजुर रहमान (Image- Social Media)
India-Bangladesh Cricket Relations: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के निर्देशों का पालन करते हुए बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को अपनी टीम से रिलीज कर दिया है। केकेआर ने पिछले महीने हुई इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की मिनी नीलामी में मुस्ताफिजुर को 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था। इस फैसले के बाद भारत और बांग्लादेश के बीच क्रिकेट संबंधों में तनाव और बढ़ गया है।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से अपने टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबलों को भारत से हटाकर श्रीलंका में कराने की मांग करने की तैयारी में है। इसके लिए बीसीबी ने आईसीसी को पत्र भेजने का निर्णय लिया है।
बीसीबी को भारत, खासतौर पर कोलकाता में अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता है। बांग्लादेश को फरवरी-मार्च में होने वाले आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप में अपने शुरुआती तीन मुकाबले कोलकाता में खेलने हैं। शनिवार को बीसीबी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की एक आपात बैठक जूम के जरिए हुई। इस बैठक के बाद मीडिया कमेटी के चेयरमैन अमजद हुसैन ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा, “टी20 वर्ल्ड कप में हमारे तीन मैच कोलकाता में तय हैं। हालिया घटनाक्रम के बाद हम आईसीसी को अपनी चिंताओं से अवगत कराएंगे।”
बांग्लादेश के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने भी भारत में टीम की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि बीसीसीआई ने हालिया घटनाओं का हवाला देकर मुस्ताफिजुर रहमान को आईपीएल से हटाने का फैसला लिया, जो काफी चिंताजनक है। इसके साथ ही उन्होंने बांग्लादेश के सूचना और प्रसारण मंत्रालय से देश में आईपीएल के प्रसारण पर रोक लगाने की मांग भी की है, जिससे यह विवाद अब क्रिकेट से आगे बढ़ता नजर आ रहा है।
आसिफ नजरुल ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, “भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने उग्र सांप्रदायिक समूहों के प्रति अपनी नीति के समर्थन में केकेआर को बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्ताफिजुर रहमान को टीम से बाहर करने का निर्देश दिया। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं। एक जिम्मेदार खेल सलाहकार के तौर पर मैंने बीसीबी से कहा है कि वह इस मामले को आईसीसी के सामने स्पष्ट करे।”
उन्होंने आगे लिखा, “अगर कोई बांग्लादेशी क्रिकेटर अनुबंध के बावजूद भारत में नहीं खेल सकता, तो विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट के दौरान पूरी बांग्लादेश टीम वहां खुद को सुरक्षित कैसे महसूस करेगी? इसी वजह से मैंने बीसीबी को विश्व कप के हमारे मुकाबले श्रीलंका में कराने का अनुरोध करने को कहा है। साथ ही, बांग्लादेश से जुड़े आईपीएल मैचों के प्रसारण पर रोक लगाने की भी सलाह दी है। हम किसी भी हाल में बांग्लादेश, उसके क्रिकेट या उसके खिलाड़ियों का अपमान स्वीकार नहीं करेंगे।”
यह भी पढ़ें- यह फैसला सिर्फ…T20 World Cup में बांग्लादेश की भागीदारी को लेकर BCCI के अध्यक्ष दिया बडा अपडेट
आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के मैच कोलकाता और मुंबई में खेले जाने हैं। टीम अपना पहला मुकाबला 7 फरवरी को ईडन गार्डन्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगी, लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए अब इन मैचों के वेन्यू पर सवाल खड़े हो गए हैं।