एमएस धोनी (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2025 के लिए सभी टीमों को रिटेंशन लिस्ट जल्द ही जारी करनी है। ऐसे में सभी टीमें अपने प्रमुख खिलाड़ियों से बात करने में जुटी है। इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि वो कुछ दिन और क्रिकेट खेलना चाहते हैं। अगर उन्होंने अपनी सहमति दे दी है तो वह चेन्नई के पहले रिटेंशन होंगे। धोनी को अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में चेन्नई की टीम शामिल करेगी।
धोनी के खेलने पर जो सवाल उठ रहे थे, उस पर अब विराम लग गया है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एम एस धोनी ने कहा कि मैं अभी जितने साल भी क्रिकेट खेल सकता हूं, इस खेल का आनंद लेना चाहता हूं। जब आप प्रोफेशनल तौर पर क्रिकेट खेलते हो तो आप खेल को इंजॉय नहीं करते हो, लेकिन अब वो इस खेल को इंजॉय करना चाहते हैं। सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन ने अपने बयान में कहा कि अगर धोनी खेलने के लिए तैयार हैं तो इससे ज्यादा खुशी की बात क्या हो सकती है।’
यह भी पढ़ें : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर हुए मोहम्मद शमी ने BCCI से माफी मांगते हुए लिया बड़ा फैसला, अब इस टीम से खेलेंगे मैच
धोनी ने कहा कि मैं अभी भी खेलने को तैयार हूं। अगले कुछ साल मैं इस खेल का आनंद लेना चाहता हूं। मैं आईपीएल में 2-3 महीने खेल पाऊं, उसके लिए बाकी 9 महीने अपने फिटनेस पर काम करना पड़ता है। आपको इसके लिए एक प्यान बनाना होता है, लेकिन साथ ही सब चीजों का आनंद लेना भी जरूरी है।
धोनी ने अपने इस बयान से आईपीएल 2025 में खेलने के लिए हामी भर दी है। चेन्नई सुपर किंग्स जल्द ही रिटेंशन लिस्ट की घोषणा करेगी। बीसीसीआई द्वारा जारी की गई रिटेंशन लिस्ट सौंपने के लिए अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है। ऐसे में 31 अक्टूबर तक सभी टीमों को अपना रिटेंशन लिस्ट बीसीसीआई को सौंपना होगा। महेंद्र सिंह धोनी की मौजूदगी टीम टीम को एक बार फिर से नए मुकाम तक पहुंचाएगी।
यह भी पढ़ें : स्पिन के सामने पाकिस्तान और बांग्लादेश से भी लाचार नजर आती है भारतीय टीम, जानिए कौन है सबसे आगे