मोहसिन नकवी (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होगी। इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड कर रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान के तीन स्टेडियम में खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला लाहौर, कराची और रावलपिंडी के स्टेडियम में खेला जाएगा। इस दौरान सभी को चिंता है कि क्या स्टेडियम मुकाबले से पहले तैयार हो जाएगा। इसके लेकर मोहसिन नकवी ने कहा कि स्टेडियम का काम तय समय में पूरा हो जाएगा।
कराची और रावलपिंडी में टूर्नामेंट स्थल अभी भी नवीनीकरण के दौर से गुजर रहे हैं। आत्मविश्वास से भरे नकवी ने हालांकि आश्वासन दिया कि पाकिस्तान और उसके आयोजन स्थल उचित तरीके से आईसीसी प्रतियोगिता की मेजबानी के लिए तैयार हैं। पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा कि निर्धारित डेट तक स्टेडियम तैयार हो जाएगा। इस टूर्नामेंट में दुनिया की शीर्ष आठ टीमें शामिल हैं और 2017 के बाद पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है।
नकवी ने यहां गद्दाफी स्टेडियम में संवाददाताओं से कहा कि सीमा पार के लोगों के साथ कुछ अन्य लोग भी कह रहे थे कि ऐसा लगता है कि चैंपियंस ट्रॉफी को पाकिस्तान से बाहर ले जाया जाएगा क्योंकि स्टेडियम समय पर तैयार नहीं होंगे लेकिन मैं आज घोषणा कर सकता हूं कि हम त्रिकोणीय सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयार हैं।
PCB Chairman Mohsin Naqvi provides updates to the media about the massive upgradation of the Gaddafi Stadium 🏟️
Full Press Conference ➡️ https://t.co/wjLAEGS7QJ pic.twitter.com/cNVHIAMr1l
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) January 31, 2025
नकवी ने बताया कि गद्दाफी स्टेडियम सात फरवरी को प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन के समय तैयार हो जाएगा। कराची के नेशनल स्टेडियम और रावलपिंडी स्टेडियम पर कुछ काम टूर्नामेंट के बाद भी जारी रहेगा। उन्होंने हालांकि आश्वासन दिया कि 11 फरवरी को नेशनल स्टेडियम के उद्घाटन के समय तक सभी आवश्यक कार्य पूरे कर लिए जाएंगे।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
उन्होंने कहा कि हम टूर्नामेंट का उद्घाटन समारोह 16 तारीख को लाहौर में करेंगे। कुछ टीमों के व्यस्त यात्रा कार्यक्रम के कारण आईसीसी या हमारे लिए कप्तानों का सम्मेलन (संवाददाता सम्मेलन) या फोटोशूट संभव नहीं होगा। पीसीबी प्रमुख ने यह भी कहा कि उन्होंने उद्घाटन समारोह, ग्रुप चरण के मैच, सेमीफाइनल और फाइनल सहित पूरे टूर्नामेंट में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए भारत सहित सभी क्रिकेट बोर्डों के शीर्ष अधिकारियों को आमंत्रित किया है।