मोहम्मद सिराज (फोटो-सोशल मीडिया)
Mohammed Siraj: आईसीसी ने अगस्त के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ के पुरस्कार के लिए खिलाड़ी की घोषणा कर दी है। भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए सोमवार को अगस्त महीने का आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया।
मोहम्मद सिराज ने न्यूजीलैंड को मैट हेनरी और वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जेडन सील्स को पछाड़कर यह पुरस्कार जीतने में सफल रहे।इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी दिन सिराज के शानदार मैच जिताऊ प्रदर्शन ने भारत को द ओवल टेस्ट मैच में छह रनों से जीत दिलाई। अगस्त में सिराज एकमात्र ऐसे मैच में शामिल थे जिसका उन्होंने हिस्सा लिया था।
सिराज ने पांचवें मैच के नाटकीय आखिरी दिन तीन विकेट लिए और मैच में कुल नौ विकेट हासिल किए, जिससे भारतीय टीम ने सीरीज 2-2 से बराबर कर ली। भारतीय टीम के लिए इंग्लैंड दौरे में सिराज ने सबसे ज्यादा ओवर गेंदबाजी की। सिराज ही ऐसे तेज गेंदबाज थे, जिन्होंने पांचों मैच खेले।
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कहा कि आईसीसी का महीने का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना जाना मेरे लिए विशेष सम्मान की बात है। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी एक यादगार सीरीज थी और यह उन सबसे रोमांचक मुकाबलों में से एक थी जिनका मैं हिस्सा रहा हूं। सिराज ने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं कुछ महत्वपूर्ण स्पैल में योगदान दे सका, खासकर निर्णायक क्षणों में। शीर्ष बल्लेबाजी क्रम के खिलाफ उनकी घरेलू परिस्थितियों में गेंदबाजी करना चुनौतीपूर्ण था, लेकिन इसने मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।
यह भी पढ़ें: हाथ नहीं मिलाना पड़ेगा टीम इंडिया को भारी? जानें क्या कहता है ICC का नियम, BCCI बोला- जरूरी नहीं है
आयरलैंड की ऑलराउंडर ओर्ला प्रेंडरगैस्ट को भी आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ द मंथ घोषित किया गया, जिन्होंने पाकिस्तान की विकेटकीपर-बल्लेबाज मुनीबा अली और नीदरलैंड की तेज गेंदबाज आइरिस ज़्विलिंग को पछाड़कर यह पुरस्कार जीता।
प्रेंडरगैस्ट को घरेलू टी20 सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 2-1 से जीत हासिल की। उन्होंने उस सीरीज़ में 144 रन बनाए और चार विकेट लिए। इसके अलावा, उन्होंने अगस्त में आईसीसी महिला टी20 विश्व कप यूरोप क्वालीफायर में भी अपनी शानदार फॉर्म बरकरार रखी, जहाँ उन्होंने 244 रन बनाए और सात विकेट लिए।