मोहम्मद शमी (सोर्स- एक्स)
स्पोर्ट्स डेस्क: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने अपने अभियान की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ कर दिया है। जहां टीम इंडिया ने बांग्लादेश की खटिया-खड़ी कर रखी है। भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश के बल्लेबाजों को जमकर परेशान कर रहे हैं। खासकर इंजरी से लंबे समय के बाद मैदान पर वापसी कर रहे मोहम्मद शमी, जिन्होंने बांग्लादेश के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाकर खास उपलब्धि हासिल कर ली है।
दरअसल, शमी ने बांग्लादेश के बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया। साथ ही उन्होंने तीन बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाकर इंटरनेशनल वनडे में अपने 200 विकेट पूरे कर लिए हैं। वह ऐसा करने वाले भारत के आठवें गेंदबाज बन गए हैं। वह इस लिस्ट में कपिल देव, अनिल कुंबले और जहीर खान जैसे बड़े नाम शामिल हैं।
HISTORY CREATED BY SHAMI. 🇮🇳 – Mohammad Shami now has the most wickets for India in the ICC Limited Over tournament. 🫡 pic.twitter.com/KFyepRfNYj — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 20, 2025
जानकारी के लिए बता दें कि भारत चैंपियंस ट्रॉफा में बांग्लादेश के खिलाफ पहला मुकाबला खेल रहा है। इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, हालांकि ये फैसला उनका गलत साबित हुआ, क्योंकि टीम एक के बाद एक विकेट गंवाती चली गई। एक समय बांग्लादेश के 2 रन पर दो विकेट थे।
गौरतलब है कि शमी के अलावा क्षर पटेल और हर्षित राणा भी भारत के लिए विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। इतना ही नहीं अक्षर पटेल को आज चैंपियंस ट्रॉफी में विकेटों की हैट्रिक लेने वाले भारत के पहले गेंदबाज बन जाते, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा की वजह से वह ऐसा करने में असफल रहे, क्योंकि रोहित उनकी गेंद पर बल्लेबाज द्वारा खेले गए गेंद को पकड़ पाने में नाकाम रहे।
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), सौम्या सरकार, तंजीद हसन, तौहीद हृदोय, मुश्फ़िक़ुर रहीम, जाकेर अली, मेहदी हसन मिराज़, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंज़िम हसन, मुस्तफ़िज़ुर रहमान।