भारतीय टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
India vs Bangladesh, Asia Cup 2025 Super 4: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए एशिया कप सुपर-4 मुकाबले में भारतीय टीम ने 41 रनों से जीत हासिल करके फाइनल में जगह बना ली है। भारत ने एशिया कप में लगातार पांच मुकाबले में जीत दर्ज किया है। इस टूर्नामेंट में भारत ने जीत का पंच लगा दिया है।
दुबई में खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने तेज शुरुआत की। भारत के सलामी बल्लेबाजी अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल के बीच पहले विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी हुई। इस दौरान गिल 19 गेंद में 29 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद इस मैच में शिवम दुबे को तीन नंबर पर भेजा गया लेकिन वो भी कुछ खास नहीं कर सके और 2 रन बनाकर 83 के स्कोर पर चलते बने।
शिवम दुबे के आउट होने के बाद अभिषेक शर्मा ने अपना अर्धशतक पूरा किया। 112 के स्कोर पर अभिषेक 37 गेंदों में 75 रन बनाकर रन आउट हो गए। इस दौरान अभिषके ने 6 चौका और 5 छक्का लगाया। अभिषेक के बाद सूर्यकुमार यादव भी चलते बने। 114 के स्कोर पर 5 रन बनाकर सूर्या आउट हो गए। तिलक वर्मा भी कुछ खास नहीं कर सके। वो 5 रन बनाकर आउट हो गए। 129 के स्कोर पर पांचवां विकेट गिरा।
उसके बाद हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल के बीच 39 रनों की साझेदारी हुई। इस दौरान हार्दिक पांड्या ने 29 गेंदों में 38 रन बनाए। वहीं अक्षर पटेल ने 15 गेदों का सामना किया और केवल 10 रन ही बना सके। भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए रिशाद हुसैन ने 2 विकेट चटकाए। उसके अलावा तंजीम हसन ने 1, सैफुद्दीन ने 1 और मुस्तफिजुर ने 1 विकेट चटकाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही। तंजीद हसन 1 रन बनाकर आउट हो गए। 4 के स्कोर पर बांग्लादेश को पहला झटका लगा। उसके बाद दूसरे विकेट के लिए सैफ हसन और परवेज हूसैन इमोन के बीच 42 रनों की साझेदारी हुई। इस दौरान परवेज 21 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद तो कोई बल्लेबाज भारतीय गेंदबाज के सामने टिका ही नहीं। तौहीद भी 7 रन बनाकर आउट हुए। शमीम को खाता भी नहीं खोल सके। इसी बीच सैफ हसन ने अपना अर्धशतक पूरा किया और स्कोर को आगे बढ़ाते रहे।
यह भी पढ़ें: मुस्तफिजुर रहमान ने रचा इतिहास, T20I में ऐसा करने वाले बांग्लादेश के पहले खिलाड़ी बने
जाकिर अली भी 4 रन बनाकर चलते बने। सेफुद्दीन भी 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उसके बाद रिशाद हुसैन 2 रन बनाकर चलते बने। तंजीम हसन बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। अंत में सैफ हसन भी 69 के स्कोर पर आउट हो गए। बांग्लादेश सभी विकेट खोकर 127 रन ही बना सके। जसप्रीत बुमराह ने चलता किया। भारत के लिए कुलदीप यादव ने 3, जसप्रीत बुमराह ने 2, वरुण चक्रवर्ती ने 2, अक्षर पटेल और तिलक वर्मा ने एक-एक विकेट चटकाए।