पीएसएल के खिलाड़ी (सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: एक तरफ जहां भारत में इंडियन प्रीमियर लीग खेला जा रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान में पाकिस्तान सुपर लीग खेला जा रहा है। कई बार देखने मिला है कि कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने पीएसएल की तुलना आईपीएल से की है, लेकिन अब एक पाकिस्तानी खिलाड़ी ने अपने मुल्क की टी20 लगी का मजाक उड़ाया है।
दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने अपने बयान से पाकिस्तान का खुन खौला दिया है। उन्होंने पाकिस्तानी सुपर लीग का जमकर मजाक बनाया और आईपीएल में खेलने की बात भी की है। जिससे पाकिस्तानियों को और भी मिर्ची लगी होगी।
वैसे तो मोहम्मद आमिर कई बार आईपीएल खेलने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। उन्होंने कई बार इसका जिक्र किया है कि अगर उन्हें आईपीएल खेलने का मौका मिले तो वह कभी भी इस मौके को जाने नहीं देंगे।
33 वर्षीय मोहम्मद आमिर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। वह अब सिर्फ लीग क्रिकेट खेलते हैं। आमिर ने अपने ताजा बयान में साफ कर दिया है कि वह आईपीएल को प्राथमिकता देंगे। आपको बता दें कि आमिर की पत्नी नरजिस खातून इंग्लैंड की नागरिक हैं। आमिर को उम्मीद है कि उन्हें इंग्लैंड की नागरिकता मिल जाएगी, जिससे उनके लिए आईपीएल में खेलने के दरवाजे खुल जाएंगे।
जियो न्यूज से बात करते हुए आमिर ने कहा, “सच कहूं तो अगर मुझे मौका मिला तो मैं आईपीएल में जरूर खेलूंगा। मैं यह बात खुलकर कह रहा हूं। लेकिन अगर मुझे आईपीएल में मौका नहीं मिला तो मैं पीएसएल में खेलूंगा। अगले साल मुझे आईपीएल खेलने का मौका मिलेगा, अगर ऐसा हुआ तो क्यों नहीं? मैं आईपीएल में ही खेलूंगा।”
आमिर ने कहा, “अगर कोई पीएसएल टीम मुझसे पहले अनुबंध कर लेती है तो नियमों के अनुसार मैं टूर्नामेंट से हट नहीं सकता। लेकिन अगर मैं आईपीएल के लिए चुना जाता हूं तो मैं वहां से भी हट नहीं सकता। अब यह इस बात पर निर्भर करता है कि मेरा चयन पहले किस लीग में होता है। अगर आईपीएल की नीलामी पहले होती है और मेरा चयन होता है तो मैं हट नहीं सकता और पीएसएल नहीं खेलूंगा।”
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
जानकारी के लिए बता दें कि मोहम्मद आमिर इस समय पीएसएल 2025 खेल रहे हैं, जहां वह क्वेटा ग्लैडिएटर्स का हिस्सा हैं। यह पहली बार नहीं है जब मोहम्मद आमिर ने आईपीएल खेलने की बात कही है। इससे पहले भी वह ये दावा कर चुके हैं कि वह आईपीएल खेलेंगे। हालांकि, अब तक इसकी जानकारी नहीं कि उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका मिल सकता है या नहीं।