
जसप्रीत बुमराह और मिचेल स्टार्क (फोटो- सोशल मीडिया)
ICC Test Ranking: ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने एशेज सीरीज में अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर आईसीसी टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई है। लेफ्ट-आर्म पेसर स्टार्क ने पर्थ और ब्रिस्बेन टेस्ट में मैच विनिंग गेंदबाजी करते हुए तीन स्थान की छलांग लगाई और अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ तीसरी रैंकिंग हासिल कर ली है। इस शानदार उछाल के साथ वह भारत के जसप्रीत बुमराह की नंबर-1 रैंकिंग के बेहद करीब पहुंच चुके हैं।
जसप्रीत बुमराह नवंबर 2024 से लगातार आईसीसी टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर काबिज हैं। उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पर्थ टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट झटके थे, जिसमें एक फाइव विकेट हॉल भी शामिल रहा। उसी मैच में भारत को मिली जीत के बाद से बुमराह ने नंबर-1 पोजीशन बनाए रखी है। फिलहाल उनके पास 879 रेटिंग पॉइंट्स हैं।
ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में मिशेल स्टार्क के 852 रेटिंग पॉइंट्स हैं, जो जसप्रीत बुमराह से महज 27 अंक कम हैं। एशेज सीरीज के अभी तीन टेस्ट मैच बाकी हैं, जो एडिलेड, मेलबर्न और सिडनी में खेले जाएंगे। ऐसे में स्टार्क के पास बुमराह को पछाड़कर टेस्ट क्रिकेट का नंबर-1 गेंदबाज बनने का सुनहरा मौका मौजूद है।
मिशेल स्टार्क ने एशेज की शुरुआत जबरदस्त अंदाज में की। पर्थ टेस्ट में उन्होंने 10 विकेट झटके और ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। इसके बाद ब्रिस्बेन के गैब्बा में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में भी स्टार्क का जलवा कायम रहा, जहां उन्होंने पिंक बॉल से 8 विकेट चटकाए, जिसमें पहली पारी में 6 विकेट शामिल थे।
लगातार दो टेस्ट मैचों में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बनने के साथ ही स्टार्क ने एक खास उपलब्धि भी अपने नाम की। वह इयान बोथम, रिकी पोंटिंग, मिशेल जॉनसन और बेन स्टोक्स के बाद एशेज में बैक-टू-बैक ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ जीतने वाले पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं।
ये भी पढ़ें: शादी टूटने के बाद पहली बार कैमरे में नजर आई स्मृति मंधाना, देखें पलाश से ब्रेकअप के बाद वीडियो
ब्रिस्बेन टेस्ट के दमदार प्रदर्शन से स्टार्क को 32 अतिरिक्त रेटिंग पॉइंट्स मिले। इसी मैच के दौरान वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले लेफ्ट-आर्म पेसर भी बन गए और उन्होंने वसीम अकरम को पीछे छोड़ दिया। 102 टेस्ट मैचों में मिचेल स्टार्क अब तक 420 विकेट ले चुके हैं, जिनमें 18 फाइव विकेट हॉल और 3 टेन विकेट हॉल शामिल हैं। मौजूदा एशेज में दो टेस्ट में 4.01 की इकॉनमी से 18 विकेट लेकर उन्होंने साफ कर दिया है कि अगर यही फॉर्म जारी रही, तो बुमराह की टॉप रैंकिंग पर खतरा तय है।






