मार्नस लाबुशेन (फोटो-सोशल मीडिया)
Marnus Labuschagne Scripts History: ब्रिसबेन में एशेज सीरीज 2025-26 का दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है। डे-नाइट टेस्ट के तौर पर यह मुकाबला खेला जा रहा है। डे-नाइट टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। वो डे-नाइट टेस्ट में 1000 रनों का आंकड़ा पार करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
मार्नस लाबुशेन ने यह उपलब्धि महज 16 पारियों में ही हासिल कर लिया। डे-नाइट टेस्ट के दौरान लाबुशेन ने चार शतक और चार अर्धशतक लगाए हैं। डे-नाइट टेस्ट में 2019 से छह सालों में उनका औसत 66 से ज़्यादा रहा है।
मार्नस लाबुशेन ने डे नाइट टेस्ट में 67 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह उनका 25वां अर्धशतक है। दूसरे टेस्ट की पहली पारी में लाबुशेन ने 65 रनों की पारी खेली। इस दौरान लाबुशेन ने 78 गेंदों का सामना किया। उन्होंने 9 चौके और 1 छक्के लगाए। 196 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका लगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम इंग्लैंड से 138 रन पीछे है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन में खेले जा रहे दूसरे एशेज टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में 334 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने नाबाद 138 रन बनाए। यह रूट का ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 30 पारियों में पहला टेस्ट शतक था।
यह भी पढ़ें: AUS vs ENG: जो रूट को आउट नहीं कर सके ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज, इंग्लैंड की पहली पारी 334 रनों पर सिमटी
इंग्लैंड की शुरुआत ठीक नहीं रही थी, लेकिन रूट ने आखिरी विकेट तक जुझारू बल्लेबाजी की और जोफ्रा आर्चर के साथ 70 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। आर्चर ने 36 गेंदों में 38 रन बनाए, जिसमें दो छक्के और दो चौके शामिल थे, और यह उनका करियर का सर्वोच्च टेस्ट स्कोर भी रहा।
इंग्लैंड की पारी 76.2 ओवर तक चली। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों में ब्रेंडन डॉगेट ने अंतिम विकेट लिया, जबकि मार्नस लाबुशेन ने आर्चर का कैच शानदार तरीके से पकड़ा। रूट ने 206 गेंदों का सामना किया और अपनी पारी में 15 चौके और एक छक्का लगाया। इंग्लैंड अब ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी का मुकाबला करने के लिए तैयार है, और मुकाबले का फैसला अंतिम दिन तक टकरावपूर्ण रहने की संभावना है।