अपने खास अंदाज़ और आक्रामक बल्लेबाज़ी के साथ उन्होंने 111 रन बनाए। जो न सिर्फ महाराष्ट्र को मजबूत स्थिति में लेकर गया, बल्कि उनके लिए भी एक बड़ी उपलब्धि रही। लंबे समय से वह संघर्ष कर रहे थे, जिससे उनके करियर को लेकर सवाल उठने लगे थे। इसके बाद उन्होंने TNCA प्रेसिडेंट्स इलेवन के खिलाफ 96 गेंदों में 66 रन बनाकर दिखा दिया कि रन बनाने की उनकी भूख और गेंदबाज़ों पर हावी होने की ताकत अभी भी कायम है।
महाराष्ट्र के चयनकर्ता ने क्या कहा?
महाराष्ट्र के मुख्य चयनकर्ता अक्षय डरेकर महाराष्ट्र में पृथ्वी शॉ की शुरुआत से काफी प्रभावित हुए। उन्होंने कहा कि शॉ की बल्लेबाज़ी तकनीक और उनका नैसर्गिक टैलेंट कभी सवाल में नहीं था। उन्होंने पृथ्वी शॉ की वापसी का श्रेय उनकी फिटनेस को दिया है। शॉ ने नए सिरे से फिटनेस ध्यान केंद्रित किया।
डरेकर ने मिड-डे से कहा कि पृथ्वी सही रास्ते पर है। उनकी बल्लेबाज़ी में कभी कोई दिक्कत नहीं थी। वह अब पूरी तरह से फोकस्ड हैं और बल्ले से जवाब देने को तैयार हैं। वो अपनी फिटनेस को लेकर भी पूरी तरह समर्पित हैं और नियमित रूप से ट्रेनिंग कर रहे हैं।