
ऋषभ पंत (सोर्स- एक्स)
स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2025 लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स आज एक-दूसरे के आमने-सामने हैं। जहां चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ के शुरुआती दो विकटे जल्दी गिर गए। जिसके बादद कप्तान ऋषभ पंत को क्रीज पर आना पड़ा।
इस मुकाबले में आज लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत काफी शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। चेन्नई के खिलाफ उनका बल्ला काफी शानदार चल रहा है। ऐसे में उनके फैंस को उम्मीद है कि वह आज के मैच में बड़ी पारी खेल सकते हैं।
दरअसल, पिछले कुछ मैचों से एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत का खेल काफी खराब रहा है। उन्हें आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने 27 करोड़ में खरीदा था, लेकिन अब तक उन्होंने 27 रन का आकांड़ा भी पार नहीं किया ता। जिसके बाद उन पर कई तरह के सवाल खड़े होने लगे थे। लेकिन, अब चेन्नई के खिलाफ उन्होंने 27 रन से ज्यादा रन बना लिए हैं। ऐसे में फैंस को अब उम्मीद है कि वह इस मुकाबले में बड़ी पारी खेलेंगे।
अब तक के खेल के बारे में बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स का पहले ही ओवर में एडन मारक्रम का विकेट खो दिया, वह 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उसके बाद निकोलस पूरन भी अपना विकेट 8 रन पर गंवा दिया। फिर मिचेल मार्श 30 रन बनाकर आउट हुए। उसके बाद आयुष बडोनी भी 22 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
चेन्नई सुपर किंग्स: शेख रशीद, रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, जेमी ओवरटन, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), अंशुल कंबोज, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना।
लखनऊ सुपर किंग्स: एडन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बढोनी, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, आकाश दीप, दिग्विजय सिंह राठी।






