मोहम्मद सिराज और आकाश दीप (फोटो- सोशल मीडिया)
पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के दूसरा टेस्ट मुकाबला यादगार रहा। बीते रविवार को युवा कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने एजबेस्टन में इंग्लैंड को हराकर इतिहास रच दिया। टीम इंडिया ने पहली बार बर्मिंघम के एजबेस्टन में टेस्ट मुकाबला अपने नाम किया। दूसरी तरफ टीम के लिए घर से बार टेस्ट फॉर्मेट में ये सबसे बड़ी जीत साबित हुई।
लीड्स में हार का सामना करने के बाद कई लोगों का मानना था कि टीम इंडिया के लिए सीरीज में वापसी करना ज्यादा मुश्किल होगा। बर्मंघम टेस्ट में टीम इंडिया ने ऐसे लोगों के मुंह बंद कर दिए हैं। टीम इंडिया ने एजबेस्टन टेस्ट में मेजबान इंग्लैंड को 336 रनों से धूल चटा दी। टीम इंडिया की इस जीत में मोहम्मद सिराज और आकाश दीप ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। इसके बाद सोशल मीडिया में ‘दो भाई, दोनों तबाही’ नाम का पोस्ट वायरल होने लगा।
भारत की जीत के बाद IPL फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जाएंट्स की तरफ से सोशल मीडिया में एक मजेदार पोस्ट शेयर किया गया। ये पोस्ट उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए शेयर किया। इस पोस्ट में आकाश दीप और मोहम्मद सिराज की फोटो शेयर करते हुए ‘दो भाई, दोनों तबाही’ नाम का कैप्शन लिखा गया था। एक हिसाब से एजबेस्टन में इन दोनों गेंदबाजों ने इंग्लैंड की टीम में तबाही मचा दी ती। इस वजह से शब्द दोनों पर सूट भी करता है।
आकाश दीप और मोहम्मद सिराज ने गेंदबाजी में शानदार पार्टनरशिप की। दोनों ने इंग्लैंड के 17 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। पहली पारी में मोहम्मद सिराज के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाज पानी मांगते नजर आए। सिराज ने पहली पारी में इंग्लैंड को 6 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। वहीं, दूसरी पारी में उन्होंने 1 विकेट अपने नाम किया। एजबेस्टन टेस्ट में सिराज ने 7 विकेट अपने नाम किए।
शुभमन गिल ने अंग्रेज पत्रकार की लगाई क्लास, भारत के रिकॉर्ड का उड़ा चुका था मजाक
वहीं, बुमराह की जगह टीम में शामिल हुए आकाश दीप इंग्लैंड की टीम के लिए एजबेस्टन में काल बनकर सामने आए। उन्होंने इस टेस्ट मुकाबले में कुल 10 विकेट अपने नाम किए। आकाश दीप ने पहली पारी में 4 तो दूसरी पारी में 6 विकेट अपने नाम किए। जिसके कारण इंग्लैंड की टीम स्कोर के नजदीक भी नहीं पहुंच सकी।