लखनऊ सुपर जायंट्स (फोटो- सोशल मीडिया)
Lucknow Super Giants: आईपीएल 2025 के शुरू होने में अभी करीब तीन महीने का समय बाकी है। हाल ही में हुए मेगा ऑक्शन के बाद अब सभी फ्रेंचाइजी अपनी-अपनी तैयारियों में जुट चुकी हैं। इसी कड़ी में लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने गेंदबाजों की तैयारी को लेकर एक अलग और खास रणनीति अपनाई है, जो आने वाले सीजन में टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।
लखनऊ सुपर जायंट्स ने फैसला किया है कि वह अपने कुछ खिलाड़ियों को आईपीएल की तैयारी के लिए साउथ अफ्रीका भेजेगी। ये वे खिलाड़ी होंगे जो फिलहाल टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं और किसी घरेलू टूर्नामेंट में भी नहीं खेल रहे हैं। साउथ अफ्रीका में जल्द ही वहां की टी20 लीग एसए20 की शुरुआत होने वाली है, जिसमें ये खिलाड़ी खेलते हुए खुद को मैच फिट बना सकेंगे।
एसए20 में लखनऊ सुपर जायंट्स की सिस्टर फ्रेंचाइजी डरबन सुपर जायंट्स हिस्सा लेती है। ऐसे में एलएसजी के खिलाड़ियों को दुनियाभर के अनुभवी खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा। यह एक्सपोजर गेंदबाजों की स्किल्स, फिटनेस और मैच अवेयरनेस को बेहतर करने में मदद करेगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक आवेश खान और मोहसिन खान को साउथ अफ्रीका भेजे जाने की सबसे ज्यादा संभावना है। इसके अलावा युवा तेज गेंदबाज नमन तिवारी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो सकता है। खास बात यह है कि ये सभी खिलाड़ी बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल नहीं हैं, जिससे किसी तरह के नियमों का उल्लंघन नहीं होगा।
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस पूरी योजना के लिए बीसीसीआई से जरूरी अनुमति भी हासिल कर ली है। फ्रेंचाइजी चाहती है कि उसके गेंदबाज एसए20 जैसे हाई-क्वालिटी टूर्नामेंट में खेलकर आईपीएल से पहले पूरी तरह तैयार रहें।
एसए20 लीग का आगाज 26 दिसंबर से होने जा रहा है और यह टूर्नामेंट जनवरी के अंत तक चलेगा। इस दौरान लांस क्लूजनर, टॉम मूडी और भरत अरुण जैसे दिग्गज डरबन सुपर जायंट्स के साथ मौजूद रहेंगे, जिससे भारतीय गेंदबाजों को सीखने का भरपूर मौका मिलेगा।
ये भी पढ़ें: शुभमन गिल की रिकॉर्ड खतरे में, बॉक्सिंग डे टेस्ट में जो रूट रच सकते हैं इतिहास, इतने रन की है दरकार
हालांकि आईपीएल 2026 के शेड्यूल का आधिकारिक ऐलान अभी नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि टूर्नामेंट की शुरुआत 26 मार्च से हो सकती है। चोट से उबर रहे आवेश खान और मोहसिन खान के लिए यह साउथ अफ्रीका दौरा लय हासिल करने में अहम भूमिका निभा सकता है।