हरमनप्रीत कौर और फातिमा सना (फोटो- सोशल मीडिया)
India vs Pakistan: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का छठा मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी महामुकाबले से कम नहीं होने वाला है। इस मैच में भारत और पाकिस्तान की महिला टीमें आमने-सामने होंगी। लंबे समय के बाद दोनों पड़ोसी देशों की महिला टीमें एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेंगी। ऐसे में इस भिड़ंत को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। खास बात यह है कि एशिया कप 2025 में हुए विवादों के कारण इस मुकाबले का रोमांच कई गुना बढ़ गया है। वहीं, पाकिस्तानी महिला टीम हाल के दिनों में मैदान के अंदर और बाहर अपने व्यवहार को लेकर सुर्खियों में रही है, जिससे इस मैच का रोमांच और ज्यादा बढ़ गया है।
अगर बात करें मुकाबले की तो ये 5 अक्टूबर को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच हमेशा की तरह इस बार भी हाई वोल्टेज टक्कर देखने को मिल सकती है। फैंस के मन में अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि इस मुकाबले को कहां और कैसे देखा जा सकता है।
आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का आधिकारिक प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जा रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच यह मैच भी स्टार स्पोर्ट्स चैनलों पर दोपहर 3 बजे से लाइव देखा जा सकेगा। वहीं, डिजिटल प्लेटफॉर्म पर यह मुकाबला जिओहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर फ्री में उपलब्ध होगा। दर्शक वहां बिना किसी सब्सक्रिप्शन के मैच का सीधा प्रसारण देख सकते हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि इस मुकाबले का प्रसारण सोनी लिव पर नहीं होगा।
हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय महिला टीम टूर्नामेंट की शुरुआत शानदार जीत से कर चुकी है। भारत ने अपने पहले मुकाबले में श्रीलंका को बुरी तरह हराकर दमदार आगाज किया था। स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा और कप्तान हरमनप्रीत कौर खिलाड़ियों की फॉर्म टीम के लिए बड़ी ताकत साबित हो रही है। टीम का आत्मविश्वास इस समय चरम पर है और खिलाड़ी हर परिस्थिति में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं।
अगर बात करें पाकिस्तान महिला टीम की तो वो टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना कर चुकी है। उस हार के बाद टीम पर जबरदस्त दबाव है। कप्तान फातिमा सना पर जिम्मेदारी होगी कि वह टीम को वापसी दिलाएं। हालांकि, भारत के खिलाफ पाकिस्तान का रिकॉर्ड बहुत खराब रहा है। वर्ल्ड कप इतिहास में भारतीय टीम हमेशा से पाकिस्तान पर हावी रही है।
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा की कप्तानी को दिनेश कार्तिक ने बताया ‘मास्टरक्लास’, कहा- उनकी अगुवाई में टीम इंडिया…
इसलिए इस बार भी टीम इंडिया को इस मुकाबले में मजबूत दावेदार माना जा रहा है। अगर भारतीय खिलाड़ी अपनी लय बरकरार रखते हैं, तो पाकिस्तान के लिए जीत दर्ज करना बेहद मुश्किल होगा। कुल मिलाकर, 5 अक्टूबर को कोलंबो में होने वाला यह मुकाबला क्रिकेट फैंस को भरपूर मनोरंजन देने वाला है।