डेवाल्ड ब्रेविस (फोटो- @IPL)
स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच इस सीजन का 57वां मुकाबला खेला जाएगा। इससे पहले केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद केकेआर ने सीएसके को जीत के लिए 180 रन का लक्ष्य दिया। इस स्कोर को चेन्नई ने दो गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। इस हार के साथ ही कोलकाता के लिए आईपीएल 2025 में प्लेऑफ की राह भी मुश्किल हो गई। चेन्नई के लिए इस जीत के हीरो डेवाल्ड ब्रेविस रहे। उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में फिफ्टी जड़ी। अंत में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 17 रन की नाबाद पारी खेली।
कोलकाता के गेंदबाज चेन्नई के खिलाफ 179 के स्कोर का बचाव करने में नाकामयाब रहे। हालांकि युवा गेंदबाज वैभव अरोड़ा ने चेन्नई के तीन गेंदबाजों को पवेलिनय भेजा, लेकिन उन्होंने खूब रन लुटाए। वैभव ने तीन ओवर में 16 की इकोनॉमी के साथ 48 रन दिए। इसके अलावा हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए। वहीं, स्पिन गेंदबाज मोईन अली को 1 विकेट मिला।
Elation for the men in yellow 🥳@ChennaiIPL make it 1⃣-1⃣ against #KKR in the season with a 2⃣ wicket win at Eden Gardens💛 Updates ▶ https://t.co/ydH0hsBFgS #TATAIPL | #KKRvCSK pic.twitter.com/6MTmj6NPMH — IndianPremierLeague (@IPL) May 7, 2025
चेन्नई के लिए इस जीत में युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कोलकाता के खिलाफ 25 गेंदों में 52 रन विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने वैभव अरोड़ा के एक ओवर में 30 रन बना दिए। उनकी इस पारी से चेन्नई को 179 के स्कोर का पीछा करने में काफी मदद मिली। इसके अलावा उर्विल पटेल ने 11 गेंदों मे 281 के स्ट्राइक रेट के साथ 31 रन बना दिए। अंत में शिवम दुबे ने 45 रन बनाए। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 17 रन बनाकर नाबाद रहे।
Capturing the moment in style 😎 A superb maiden #TATAIPL FIFTY for Dewald Brevis 👏 He’s putting on a show here in Kolkata. Updates ▶ https://t.co/ydH0hsBFgS #TATAIPL | #KKRvCSK pic.twitter.com/5A4jRKYPLy — IndianPremierLeague (@IPL) May 7, 2025
चेन्नई के खिलाफ कोलकाता का कोई भी बल्लेबाज फिप्टी नहीं लगा सका। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 48 रन बनाए। इसके अलावा आंद्रे रसल ने 38 और मनीष पांडे ने 36 रन का योगदान दिया। वहीं, शुरुआत में सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाने वाले सुनील नरेन ने 152 के स्ट्राइक रेट के साथ 26 रन बनाए। दूसरी तरफ युवा बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी और रिंकू सिंह मुकाबले में प्लॉप रहे।
गेंदबाजी में चेन्नई के लिए स्पिन गेंदबाज नूर अहमद ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने चार ओवर में 7.80 की इकोनॉमी के साथ 31 रन देकर 4 विकेट लिए। इसके अलावा अंशुल कंबोज और रवींद्र जडेजा ने 1-1 विकेट लिया।