मुंबई: आईपीएल 2024 का 34वां मैच शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मैच खेला गया। इस हाईवोल्टेज मुकाबले में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने 82 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर अपनी टीम को 8 विकेट से शानदार जीत दिलाई है। इस दौरान एक्ट्रेस अथिया शेट्टी अपने पति केएल राहुल को चीयर करते हुए नजर आईं।
अथिया शेट्टी ने शेयर की फोटो
अथिया शेट्टी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी पर केएल राहुल की फोटो शेयर की है। साथ ही हार्ट इमोजी के साथ लिखा है कि और ये आदमी। बता दें कि राहुल ने 53 बॉल में 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 82 रनों की धुआंधार पारी खेली। इसी के साथ केएल राहुल को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला।
अथिया शेट्टी और केएल राहुल का वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर अथिया शेट्टी और केएल राहुल का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अथिया शेट्टी लखनऊ की जर्सी में केएल राहुल के साथ प्रैक्टिस सेशन के दौरान बाउंड्री के बारह खड़े होकर बाते करते हुई दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं।
केएल राहुल ने मनाया 32वां जन्मदिन
हाल ही में केएल राहुल का 32वां जन्मदिन मनाया गया। इस दौरान केएल राहुल अपनी वाइफ और LSG के सपोर्ट स्टाफ के साथ दिखाई दिए। इस मौके पर अथिया शेट्टी ने सोशल मीडिया पर रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर अपने हमसफर पर जमकर प्यार लुटाया। बता दें कि केएल राहुल और अथिया शेट्टी काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और उन्होंने 23 जनवरी, 2023 को शादी रचाई थी।