केएल राहुल (फोटो-सोशल मीडिया)
बर्मिंघम: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारत ने पहली पारी में 587 और दूसरी पारी में 427 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। इस मैच की दूसरी पारी में भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने 84 गेंदों पर 55 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही केएल राहुल बतौर ओपनर बल्लेबाज भारत के लिए 3000 रन पूरे कर लिए।
टेस्ट क्रिकेट में केएल राहुल सलामी बल्लेबाज के रूप में 3000 रन का आंकड़ा पार करने वाले सुनील गावस्कर, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर और मुरली विजय के बाद पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। राहुल को टेस्ट में बतौर ओपनर 3000 रन पूरे करने के लिए दूसरी पारी में 16 रन की जरूरत थी और उन्होंने बर्मिंघम के एजबेस्टन टेस्ट में इसको हासिल कर लिया। इससे पहले राहुल ने पहले मुकाबले में 42 और 137 रनों की पारी खेली थी।
केएल राहुल ने बतौर ओपनर 87 पारियों में आठ टेस्ट शतक और 15 अर्द्धशतक बनाए हैं। खेल के पांच दिवसीय प्रारूप में बतौर ओपनिंग बल्लेबाज उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 199 है। राहुल ने यहा पारी 2016 में चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में इंग्लिश टीम के खिलाफ खेली थी। राहुल इस सीरीज में कुछ और रिकॉर्ड्स अपने नाम कर सकते हैं। अब केएल राहुल ने बतौर ओपनर अपनी जगह पक्की कर ली है।
टेस्ट क्रिकेट में बतौर ओपनिंग बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाने का ओवरऑल रिकॉर्ड इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक के नाम है। अपने 12 साल के टेस्ट करियर के दौरान कुक ने बतौर ओपनर 278 पारियां खेलीं और 11,845 रन बनाए। वह बतौर ओपनर खेल के पांच दिवसीय प्रारूप में 10,000 से ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं।
शुभमन गिल की ‘नाइकी वेस्ट’ पर मचा बवाल, BCCI को हो सकता है भारी नुकसान
राहुल ने इंग्लैंड में इंग्लिश टीम के खिलाफ़ भारत के लिए अब तक खेले गए 11 टेस्ट मैचों की 22 पारियों में 850 रन बनाए हैं। उनसे ज़्यादा रन सिर्फ़ सचिन तेंदुलकर (1575), राहुल द्रविड़ (1376), सुनील गावस्कर (1152), विराट कोहली (976), दिलीप वेंगसरकर (960), सौरव गांगुली (915) और गुंडप्पा विश्वनाथ (858) ने इंग्लैंड के खिलाफ़ टेस्ट में भारत के लिए बनाए हैं।