केएल राहुल (सौजन्यः सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: हाल ही में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में करारी हार का सामना करना पड़ा था। भारत तीन के तीन मैच हार गया। इस सीरीज का पहले मुकाबले में केएल राहुल टीम के प्लेइंग 11 का हिस्सा थे, लेकिन फिर उनके खराब फॉर्म को देखते हुए उन्हें बाकि के दो मुकाबलों से बाहर कर दिया। जिसके बाद अब वह ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेल रहे हैं। लेकिन, यहां भी उनका फॉर्म कुछ खास नहीं है, जिसकी वजह से अब यह सवाल खड़ा हो गया है कि क्या केएल राहुल का क्रिकेट करियर दांव पर है?
दरअसल, पिछले कुछ समय से केएल राहुल बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। जिसकी वजह से वह आलोचना का भी शिकार हो रहे हैं। ऐसे में अब एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया में उनका फ्लॉप शो देखने मिला है। ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ केएल राहुल दूसरे मुकाबले में भारत की पारी का आगाज करने उतरे थे। लेकिन वह कुछ खास कर नहीं पाए और 4 गेंद पर 4 रन बनाकर आउट हो गए। जिसके बाद से ही अब टीम इंडिया की टेंशन भी बढ़ गई है।
भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच दूसरा अनऑफिशियल मैच मेलबर्न के एमसीजी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। जहां ऑस्ट्रेलिया ए ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने बेहद शर्मनाक प्रदर्शन किया। सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन और केएल राहुल ने भारत की पारी का आगाज बेहद खराब किया। ईश्वरन बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए और राहुल केवल 4 रन बनाकर आउट हो गए। जिसके बाद टीम इंडिया केवल 161 रन पर ही ऑलआउट हो गई।
यह भी पढ़ें- Ranji Trophy में जलज सक्सेना का कमाल, ऐसा कारनामा करने वाले घरेलू क्रिकेट में पहले खिलाड़ी बने
ऐसे में अब सवाल ये भी है कि केएल राहुल का ये फॉर्म भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दिला पाएगा। क्योंकि जिस तरह से वह खेल रहे है उसे देखकर तो कई लोगों ने उनके क्रिकेट करियर पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। वहीं बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में केएल राहुल को प्लेइंग 11 में जगह मिलेगी भी नहीं ये भी सोचने वाली बात है।
जानकारी के लिए बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जानी है। यह टेस्ट सीरीज 22 नवंबर से शुरू होगी। जिसके लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरा करने वाली है। यह सीरीज भारत के लिए काफी अहम होने वाली है। टीम इंडिया WTC के फाइनल में तभी पहुंच पाएगी, जब वह इस सीरीज में 4 मुकाबले जीत पाए। ऐसे में यह सीरीज काफी रोमांचक भी साबित होने वाली है।