केएल राहुल और आथिया शेट्टी (फोटो- सोशल मीडिया)
KL Rahul News: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल को मुंबई के बांद्रा इलाके में उस वक्त असहज स्थिति का सामना करना पड़ा, जब वह पत्नी अथिया शेट्टी के साथ डिनर के बाद एक होटल से बाहर निकल रहे थे। होटल के बाहर पहले से मौजूद पैपराजी और कुछ फैंस ने राहुल को देखते ही तस्वीरें और वीडियो बनाने के लिए अचानक उनकी ओर दौड़ लगा दी। इस अप्रत्याशित भीड़ के कारण राहुल साफ तौर पर असहज नजर आए।
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि केएल राहुल अपनी पत्नी के साथ बाहर निकलते ही खुद को घिरा हुआ महसूस करते हैं। लोग लगातार उनके बेहद करीब आकर फोटो खींचने की कोशिश करते हैं, जिससे माहौल असहज हो जाता है। राहुल ने स्थिति को शांत तरीके से संभालने की कोशिश की, लेकिन उनके चेहरे के हावभाव से साफ था कि वह इस तरह की भीड़ से खुश नहीं थे।
कुछ लोग दूसरों को शांति से जीने ही नहीं देते। KL Rahul अपनी पत्नी अथिया शेट्टी के साथ डिनर के लिए बाहर गए थे। जैसे ही वे रेस्टोरेंट से बाहर निकले, लोग राहुल के साथ फोटो खिंचवाने के लिए इतनी तेज़ी से दौड़े कि वह साफ़ तौर पर असहज दिख रहे थे।pic.twitter.com/axK57E1RWc — Kamit Solanki (@KamitSolanki) December 15, 2025
यह घटना एक बार फिर सेलेब्रिटीज की निजी जिंदगी और उनकी प्राइवेसी को लेकर बहस को जन्म दे रही है। क्रिकेट मैदान पर देश का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ी जब निजी समय बिताने निकलते हैं, तब भी उन्हें इस तरह की स्थितियों का सामना करना पड़ता है। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने भी इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि खिलाड़ियों को भी आम इंसानों की तरह निजी पल जीने का हक मिलना चाहिए। गौरतलब है कि केएल राहुल हाल के दिनों में क्रिकेट के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। ऐसे में यह घटना यह सोचने पर मजबूर करती है कि लोकप्रियता के साथ आने वाली यह कीमत क्या वाकई जरूरी है।
ये भी पढ़ें: लियोनेल मेसी के साथ CM फडणवीस ने किया ‘प्रोजेक्ट महादेव’ का शुभारंभ, 60 बच्चों को मिलेगी स्कॉलरशिप
केएल राहुल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाल में ही संपन्न हुई 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया के लिए कप्तानी की थी। उनकी कप्तानी में भारत ने साउथ अफ्रीका को इस सीरीज में 2-1 से हराया था। बतौर कप्तान केएल राहुल का ने भी बल्ले से टीम को बेहतरीन योगदान दिया था। केएल राहुल ने इस सीरीज के तीन मुकाबलों में कुल 126 रन बनाए। इस दौरान उनका 66 रन नाबाद सर्धाधिक स्कोर रहा। तीन मुकाबलों की सीरीज में उनके बल्ले से 127 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 2 अर्धशतक निकले।