KKR vs PBKS Highlight, IPL 2025 :आईपीएल 2025 के सबसे ज्यादा रोमांचक मुकाबले को पंजाब किंग्स ने अपने नाम कर लिया। इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को पंजाब किंग्स 16 रन से शिकस्त दी। पंजाब की इस जीत के हीरो स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल रहे। उन्होंने मुश्किल वक्त में गेंदबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के चार विकेट को पेवेलियन भेजा। इससे पहले पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में पंजाब के बल्लेबाज भी पूरी तरह से फ्लॉप रहे। कोलकाता ने पंजाब को 111 रन के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया। कोलकाता के लिए सबसे ज्यादा तीन विकेट तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने लिए।
पंजाब के द्वारा दिए गए स्कोर का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम ने आज के मुकाबले में बेहद निराशाजनक बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया।कोलकाता ने 7 रन के अंदर ही अपने दो विकेट खो दिए। पहले सुनिल नरेन तो बाद क्विंटन डिकॉक पेवेलियन चले गए। इसके बाद कप्तान अंजिंक्य रहाणे और अंगकृष रघुवंशी कुछ देर तक क्रीज पर रहे, लेकिन 62 के स्कोर पर कप्तान रहाणे को युजवेंद्र चहल ने पेवेलियन भेज दिया।
इसके 10 रन बाद अंगकृष को भी चहल ने कैच आउट करा कर पेवेलियन भेजा। फिर मैच में रोमांच बढ़ गया। इसके बाद अगले 22 रन के अंदर कोलकाता ने अपने आठ विकेट खोकर मैच को पंजाब की झोली में डाल दिया। कोलकाता की टीम इस मैच में 95 रन पर ऑलआउट हो गई।
𝙏𝙃𝙄𝙎. 𝙄𝙎. 𝘾𝙄𝙉𝙀𝙈𝘼 🎬#PBKS have pulled off one of the greatest thrillers in #TATAIPL history 😮 Scorecard ▶️ https://t.co/sZtJIQpcbx#PBKSvKKR | @PunjabKingsIPL pic.twitter.com/vYY6rX8TdG — IndianPremierLeague (@IPL) April 15, 2025
15 Apr 2025 10:22 PM (IST)
पंजाब किंग्स ने रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को शिकस्त दे दी है। पंजाब के लिए इस जीत के हीरो स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल रहे। उन्होंने मुश्किल वक्त में कोलकाता के तीन बल्लेबाजो को पेवेलियन भेजा। इससे पहले पंजाब किंग्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता के सामने 111 रन बनाए। पंजाब के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कोलकाता को 95 रन पर ऑलआउट कर दिया।
15 Apr 2025 10:19 PM (IST)
अब मुकाबला रोमांचक हो चुका है। युजवेंद्र चहल को उनकी चौथी सफलता मिल चुकी है। उन्होंने अपनी चौथी विकेट के लिए रमनदीप सिंह को पेवेलियन भेजा। इस वक्त कोलकाता का स्कोर 12.2 ओवर में 79-4 विकेट है।
15 Apr 2025 10:13 PM (IST)
कोलकाता नाइट राइडर्स को छठा झटका लग चुका है। इस बार रिंकू सिंह को युजवेंद्र चहल ने पेवेलियन का रास्ता दिखाया।
15 Apr 2025 10:11 PM (IST)
कोलकाता नाइट राइडर्स को वेंकटेश अय्यर के रूप में उनका पांचवां झटका लग चुका है। इस बार वेंकटेश अय्यर स्पिन गेंदबाज ग्लेन मैक्सवेल का शिकार बनें।
15 Apr 2025 10:04 PM (IST)
कोलकाता नाइट राइडर्स को अंगकृष रघुवंशी के रूप में उनका चौथा झटका लग गया है। उनको स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने पेवेलियन का रास्ता दिखाया। अब कोलकाता को जीत के लिए 60 गेंद में 40 रन की जरूरत है।
15 Apr 2025 09:53 PM (IST)
पंजाब किंग्स को कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे के रूप में तीसरा विकेट मिल गया है। उन्हें स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने आउट किया। अब कोलकाता को जीत के लिए 73 गेंद में 43 रन की जरूरत है।
15 Apr 2025 09:43 PM (IST)
पंजाब किंग्स की टीम को उनका दूसरा झटका लग चुका है। इस बार क्विंटन डिकॉक 2 रन के स्कोर पर आउट हुए। उन्हें जेवियर बार्टलेट ने अपना शिकार बनाया
15 Apr 2025 08:55 PM (IST)
कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए 111 रन की जरूरत है। आज के मुकाबले में कोलकाता के गेंदबाज पूरी तरह से पंजाब के बल्लेबाजों पर हावी नजर आए। पंजाब के लिए सबसे ज्यादा रन 30 रन प्रभसिमरन सिंह ने लिए। वहीं गेंदबाजी में कोलकाता के लिए सबसे ज्यादा विकेट 3 विकेट हर्षित राणा ने लिए। इसके अलावा वरुण चक्रवर्ती और सुनिल नारायण ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।
15 Apr 2025 08:32 PM (IST)
कोलकाता नाइट राइडर्स को उनकी 8वीं सफलता भी मिल चुकी है। 11वें ओवर में सुनिल नरेन को दो विकेट मिल चुकी हैं। अब उन्होंने मार्को यान्सन को पेवेलियन का रास्ता दिखाया।
15 Apr 2025 08:30 PM (IST)
कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाज इस मुकाबले में पूरी तरह से हावी नजर आ रहे हैं। पंजाब किंग्स को उनका 7वां विकेट मिल चुका है। ये विकेट सुनिल नरेन को मिला। इस वक्त पंजाब का स्कोर 10.3 ओवर के बाद 85-7 है।
15 Apr 2025 08:25 PM (IST)
नेहाल वढेरा के बाद पंजाब किंग्स को ग्लैन मैक्सवेल के रूप में उनका छठा झटका लग चुका है। मैक्सवेल को स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने पेवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके साथ ही उन्हें मैच में दूसरी सफलता मिल चुकी है। इस वक्त पंजाब का स्कोर 9.4 ओवर के बाद 79-6 विकेट है।
15 Apr 2025 08:05 PM (IST)
इस मुकाबले में पंजाब किंग्स का एक के बाद एक विकेट पेवेलियन जा रहा है। अब कोलकाता को चौथे विकेट के रूप में प्रभसिमरन सिंह को पेवेलियन भेज दिया है। उन्हें तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने पेवेलियन का रास्ता दिखाया। मुकाबले में अब तक हर्षित को तीन सफलताएं मिल चुकी हैं। इस वक्त पंजाब का स्कोर 6.4 ओवर के बाद 57-4 है।
15 Apr 2025 07:58 PM (IST)
श्रेयस अय्यर के बाद पंजाब किंग्स को जोस इंग्लिश के रूप में उनका तीसरा झटका लग चुका है। जोश इंग्लिश को स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने बोल्ड आउट कर पेवेलियन भेजा। इस वक्त पंजाब किंग्स की टीम मुश्किल स्थिति में नजर आ रही है। टीम का स्कोर 5.2 ओवर के बाद 42-3 है।
15 Apr 2025 07:53 PM (IST)
मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम को उनका सबसे बड़ा झटका लग चुका है। दूसरे विकेट के रूप में कप्तान श्रेयस अय्यर आउट हो चुके हैं। उनको हर्षित राणा ने रनमदीप के हाथों कैच करवाया। हर्षित ने मुकाबले के चौथे ओवर में दो विकेट लिए। इस वक्त् पंजाब का स्कोर 4 ओवर के बाद 39-2 विकेट है।
Match 31. WICKET! 3.4: Shreyas Iyer 0(2) ct Ramandeep Singh b Harshit Rana, Punjab Kings 39/2 https://t.co/sZtJIQoElZ #PBKSvKKR #TATAIPL #IPL2025
— IndianPremierLeague (@IPL) April 15, 2025
15 Apr 2025 07:48 PM (IST)
पंजाब किंग्स को प्रियांश आर्या के रूप में उनका पहला झटका लग चुका है। प्रियांश को इस मुकाबले में कोलकाता के तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने पेवेलियन का रास्ता दिखाया। इस वक्त पंजाब का स्कोर 3.3 ओवर के बाद 39 में एक विकेट है।
15 Apr 2025 07:14 PM (IST)
पंजाब किंग्स: प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, जोस इंलिश, शशांक सिंह, ग्लैन मैक्सवेल, मार्को यान्सन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
कोलकाता नाइट राइडर्स: क्विंटन डिकाक (विकेटकीपर), सुनिल नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोरा, एनरिक नोर्त्जे, वरुण चक्रवर्ती
15 Apr 2025 07:08 PM (IST)
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीत लिया है। टॉस जीतकर उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स को पहले गेंदबाजी करने का न्योता दिया। अब पंजाब किंग्स की कोशिश पिछले मुकाबले की तरह स्कोर बोर्ड पर ठीकठाक रन लगाने पर होगी।
Shreyas Iyer won the toss, & #PBKS will bat first! Here's a look at the Playing XIs! 📝
PBKS 👉 Josh Inglis replaces Marcus Stoinis & Xavier Bartlett comes in for Lockie Ferguson
KKR 👉 Anrich Nortje replaces Moeen AliWatch the LIVE action ➡ https://t.co/nrMztYaJQ8… pic.twitter.com/vzCEmVv9jM
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 15, 2025
15 Apr 2025 06:47 PM (IST)
पंजाब किंग्स: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, मार्को जानसन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल। पिछले मैच में तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन चाेटिल हो गए थे, अगले मैचों में खेलना मुश्किल माना जा रहा है।
कोलकाता नाइट राइडर्स: कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग 11: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मोइन अली/स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
15 Apr 2025 06:46 PM (IST)
AccuWeather के मुताबिक पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के आज के मैच के दौरान बारिश की संभावना न के बराबर है। मैच के दौरान अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है लेकिन शाम में यह 26 डिग्री तक आ सकता है। वही मैच के दौरान बादल छाए रह सकते हैं। IPL 2025 में ओस को लेकर एक नया नियम आया है। जिससे किसी भी मुकाबले में ओस एक अहम फैक्टर हो जाता है। मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अब तक खेले गए मैचों में ओस काफी कम आई थी, लेकिन ओस को अब यहां भी बड़ा फैक्टर माना जा रहा है। ओस की संभावना के बीच आज के मैच में टॉस अहम होने वाला है। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का विकल्प चुन सकती है।
15 Apr 2025 06:46 PM (IST)
कोलकाता और पंजाब के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात की जाए तो इसमें केकेआर का पलड़ा भारी दिखाई देता है। अब तक के IPL में दोनों टीमें 33 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इसमें कोलकाता ने 21 बार पंजाब को शिकस्त दी है। वहीं, पंजाब के झोली में केवल 12 बार जीत आई है। दोनों टीमों के बीच अभी तक न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में एक भी मैच नहीं खेला गया है। दोनों टीमे इस मैदान पर पहली बार आमने-सामने होंगी।
15 Apr 2025 06:45 PM (IST)
मुल्लांपुर स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है। यहां अभी तक खेले गए दो मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 200 से अधिक रन का स्कोर बनाया। पंजाब किंग्स के प्रमुख स्पिनर युजवेंद्र चहल और ग्लेन मैक्सवेल का मनोबल जरूर प्रभावित हुआ होगा क्योंकि इन दोनों ने पिछले मैच में 7 ओवर में 96 रन खर्च किए थे। पंजाब अगर इस मैच के लिए पाटा विकेट तैयार करवाता है तो फिर इसकी कोई गारंटी नहीं कि उसके गेंदबाज 220 रन तक के स्कोर का बचाव कर पाएंगे, क्योंकि कोलकाता की टीम में सुनील नारायण, रिंकू सिंह और वेंकटेश अय्यर जैसे आक्रामक बल्लेबाज हैं। वहीं कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे भी ताबड़तोड़ बल्लेबजारी कर रहे है।
15 Apr 2025 06:43 PM (IST)
नमस्कार, कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज का मुकाबला इन दोनों टीमों के लिए अंक तालिका के लिहाज से भी महत्वपू्र्ण है। इस वक्त अंक तालिका में पंजाब छठे तो कोलकाता पांचवें स्थान पर है। ऐेसे में दोनों टीमों की हार-जीत एक दूसरे अंक तालिका में भी आगे-पीछे कर सकती है। पंजाब किंग्स आज अपने घरेलू मैदान पर कोलकाता के साथ दो-दो हाथ करेगी। क्या कोलकाता इस मुकाबले को पंजाब के घर में घूसकर जीतेगा या फिर पंजाब यहां पर कोलकाता को मात देकर उसका स्वागत करेगी? मैच में पल-पल की अपडेट के लिए आप हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बनें रहें।