कुलदीप यादव और रिंकू सिंह (सोर्स- एक्स)
Kuldeep Yadav Slaps Rinku Singh: सोशल मीडिया पर एक वीडियो आग की तरह फैल रहा है, जिसमें देखने मिल रहा है कि दिल्ली कैपिटल्स के स्टार गेंदबाज कुलदीप यादव ने बीच मैदान में कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज रिंकू सिंह को थप्पड़ जड़ दिया। हालांकि, अब इस थप्पड़ कांड की असलियत सामने आ गई है।
दरअसल, बीते मंगलवार को आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला गया, जहां केकेआर ने 14 रनों से जीत दर्ज की, लेकिन ये मैच थप्पड़ कांड के लिए ज्यादा चर्चा में आ गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है।
Yo kuldeep watch it pic.twitter.com/z2gp4PK3OY
— irate lobster🦞 (@rajadityax) April 29, 2025
हालांकि, इस वीडियो के चारों तरफ वायरल होने के बाद अब केकेआर ने भी एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें रिंकू सिंह और कुलदीप को देखा जा सकता है। इस वीडियो से थप्पड़ कांड की असलियत साफ पता चल रही है कि दोनों खिलाड़ियों के बीच का रिश्ता कैसा है।
Media (𝘴𝘢𝘯𝘴𝘢𝘯𝘪) vs (𝘥𝘰𝘴𝘵𝘰𝘯 𝘬𝘦 𝘣𝘦𝘦𝘤𝘩 𝘬𝘢) Reality!
𝘎𝘦𝘩𝘳𝘪 𝘥𝘰𝘴𝘵𝘪 feat. our talented UP boys 😂 pic.twitter.com/2fY749CSXf
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 30, 2025
केकेआर के इस वीडियो में रिंकू और कुलदीप की गहरी दोस्ती देखने मिली है। इस वीडियो में दोनों खिलाड़ी एक दूसरे के साथ मस्ती-सजाक करते नजर आ रहे हैं। जबकि आगे वीडियो में दोनों के कुछ पूराने फोटो लगाकर एक स्पेशल वीडियो बनाया गया है। इस वीडियो में ‘ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगेट वाला गाना बज रहा है।
जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली को 14 रनों से करारी हार के बाद कोलकाता की ये इस सीजन की चौथी जीत है। इस जीत के साथ टीम ने अपनी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद को जिंदा रखा है। अंक तालिका में केकेआर सातवें स्थान पर हैं, जबकि दिल्ली चौथे स्थान पर हैं।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
गौरतलब है कि इस घटना ने आईपीएल के पहले सीजन में हुए ‘स्लैपगेट’ विवाद की याद दिला दी, जब मुंबई इंडियंस के स्पिनर हरभजन सिंह ने किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के तेज गेंदबाज एस श्रीसंत को थप्पड़ मार दिया था। इस घटना के बाद श्रीसंत की आंखों में आंसू आ गए थे, जिसे देखकर दर्शक हैरान रह गए थे। बीसीसीआई ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हरभजन सिंह पर 11 मैचों का प्रतिबंध लगा दिया था। बाद में हरभजन ने माना कि श्रीसंत को थप्पड़ मारना उनकी गलती थी। इसके बाद दोनों के रिश्तों में दरार आ गई थी।