मोईन अली और क्विंटन डी कॉक (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच सीजन का 39वां मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। अगर बात करें कोलकाता के इस के प्रदर्शन की तो वो बेहद निराशाजन रहा है। वह शुरुआती 7 मैचों में से 4 मुकाबले गंवा चुकी है। अब उसका प्लेऑफ की रेस में पहुंचने के लिए ये मुकाबला काफी अहम माना जा रहा है।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में अपनी टीम में एक अहम बदलाव किया है। इस मुकाबले में केकेआर की टीम एक नई जोड़ी के साथ मैदान पर उतरी है। कोलकाता नाइट राईडर्स ने आईपीएल 2025 के 39वें मुकाबले में अपनी टीम से दो खिलाड़ियों बाहर किया।
केकेआर की टीम इस मैच में दो बदलाव के साथ मैदान पर उतरते हुए दिखाई दी। इस दौरान तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया और ओपनर क्विंट डी कॉक को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया। इन दोनों खिलाड़ियों का आईपीएल 2025 में कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा है। लेकिन एक मुकाबले में क्विंटन डी कॉक ने 97 रन की पारी जरूर खेली थी। इसके अलावा वो सभी मुकाबलों में प्लॉप साबित हुए।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने आज के मुकाबले में क्विंटन डी कॉक की जगह रहमनुल्लाह गुरबाज को प्लेइंग इलेवन में जगह दी। वहीं, तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया को बाहर कर मोईन अली को टीम में शामिल किया। कोलकाता ने स्पिनर्स को काफी मदद मिल रही है। इसके अलावा मोईन अली बल्ले के साथ भी कमाल कर सकते हैं। ये ही कारण है कि उन्हें कोलकाता के द्वारा इस मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मोइन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती
गुजरात टाइटंस: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, वाशिंगटन सुंदर, शाहरुख खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, प्रिसिध कृष्णा, मोहम्मद सिराज