कीरोन पोलार्ड (फोटो-सोशल मीडिया)
मुंबई: टी20 क्रिकेट में एक और ऐतिहासिक रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड के नाम हो गया है। मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजी कोच 38 वर्षीय पोलार्ड ने एमआई न्यूयॉर्क को मेजर लीग क्रिकेट (MLC) 2025 का खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई और इसी के साथ वह टी20 क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा फाइनल जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
फाइनल में एमआई न्यूयॉर्क ने वॉशिंगटन फ्रीडम को 5 रन से हराया। पोलार्ड इस मुकाबले में बतौर खिलाड़ी शामिल थे और यह उनका टी20 करियर का 30वां फाइनल था। इस जीत के साथ पोलार्ड ने अपने नाम 17वीं टी20 फाइनल जीत दर्ज कर ली है। इस उपलब्धि के साथ पोलार्ड ने अपने ही हमवतन और वेस्टइंडीज के पूर्व स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। ब्रावो ने भी अपने करियर में 26 फाइनल खेलकर 17 में जीत हासिल की थी।
पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शोएब मलिक ने बतौर प्लेयर टी20 क्रिकेट में 22 फाइनल खेले हैं। जिसमें उन्होंने कुल 16 फाइनल जीतने का कमाल किया है। मलिक ने दुनिया की कई लीग में अपना दमखम दिखाया है। वो लगभग सभी लीग में खेल चुके हैं। वहीं मलिक के बाद रोहित शर्मा का नाम आता है।
‘हिटमैन’ के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने अब तक खिलाड़ी के रूप में 18 टी20 फाइनल खेले हैं, जिसमें 11 में खिताब जीतने में सफल रहे हैं। वह आईपीएल के अलावा किसी अन्य टी20 लीग में नहीं खेलते। रोहित ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। वेस्टइंडीज के खतरनाक ऑलराउंडर सुनील नरेन ने भी अपने करियर में अभी तक 11 टी20 फाइनल जीते हैं। उन्होंने टी20 क्रिकेट में 12 फाइनल खेले हैं। दुनिया की अलग-अलग लीग में खेलने वाले नरेन आईपीएल में केकेआर का हिस्सा हैं।
यह भी पढ़ें: MLC 2025: मुंबई इंडियंस की झोली में एक और खिताब! वाशिंगटन फ्रीडम को चटाई धूल
इस लिस्ट में सबसे खास बात यह है कि टॉप 5 में तीन खिलाड़ी वेस्टइंडीज के हैं। यह टी20 क्रिकेट में वेस्टइंडियन खिलाड़ियों के प्रभाव और उनकी मैच जिताने की क्षमता को दर्शाता है। पोलार्ड, ब्रावो और नरेन जैसे खिलाड़ियों ने दिखा दिया है कि अनुभव, ताकत और खेल की समझ कैसे किसी भी टीम को चैंपियन बना सकते हैं।