करुण नायर (सोर्स- सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: बीते 24 मई को बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। साथ ही शुभमन गिल को नए टेस्ट कप्तान के तौर पर इंटरनेशनल क्रिकेट में पेश कर दिया है। खास बात ये रही कि आखिरकार करुण नायर को सब्र का फल मिल गया है। उनकी टेस्ट टीम में वापसी हो गई है। जिसके बाद उन्होंने इस पर प्रतिक्रिया भी दी है।
पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के आखिरी मैच में 6 विकेट से जीत में अहम भूमिका निभाने वाले दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज करुण नायर ने इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में वापसी पर खुशी जताई और कहा कि वह लंबे समय से इसका इंतजार कर रहे थे।
आठ साल बाद टेस्ट टीम में लौटे नायर ने पंजाब के खिलाफ 27 गेंदों पर 44 रन की पारी खेली। दिल्ली ने 207 रनों का लक्ष्य 19.3 ओवर में हासिल कर लिया। नायर ने मैच के बाद कहा, “यह बहुत अच्छा लग रहा है और हम इसके हकदार थे। हम इस सीजन में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सके लेकिन इस मैच में हमने दिखाया कि हमारी टीम अच्छी है लेकिन कुछ मैच खराब रहे।”
अपने प्रदर्शन के बारे में करुण नायर ने कहा, “मैं आईपीएल में काफी रन बनाकर आया था। आत्मविश्वास की कोई कमी नहीं थी। मैं पारी की शुरुआत में ही बड़े शॉट खेल रहा था, जिस पर कोचों ने समय लेने और फिर से आक्रामक खेलने की सलाह दी।”
टेस्ट टीम में चुने जाने के बारे में नायर ने कहा, “मैं बहुत आभारी हूं कि मैं वापसी कर सका। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे यह अवसर मिला। मुझे भी आप लोगों की तरह ही पता चला। मैं इसका लंबे समय से इंतजार कर रहा था। मुझे बहुत सारे बधाई संदेश मिले हैं।”
जानकारी के लिए बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास लेने के बाद से ही बीसीसीआई किसी ऐसे बल्लेबाजों को ढूंढ रही थी, जो इनकी जगह भर सके। ऐसे में साई सुदर्शन और करुण नायर पर भरोसा जताया गया है और इन दोनों को टीम में शामिल किया गया है।
फाइनल हो गया डिसीजन…आज अपने IPL करियर का आखिरी मैच खेलेंगे एमएस धोनी! जानें क्या है आगे का प्लान
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर, उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।