कगिसो रबाडा (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है। कगिसो रबाडा ने एक मैदान पर 50 विकेट लेने का कारनामा किया है। इसके बाद वो डेल स्टेन जैसे गेंदबाजों के लिस्ट में शामिल हो गए हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ केपटाउन में खेले जा रहे मुकाबले में कगिसो रबाडा ने कमरान गुलाम को बोल्ड करके इस मैदान पर अपना 50वां विकेट पूरा किया। न्यूलैंड्स में रबाडा 50 विकेट पूरे करने वाले साउथ अफ्रीका के पांचवें गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले डेल स्टेन ने यह उपलब्धि हासिल की थी। डेल स्टेन ने इस मैदान पर कुल 74 विकेट चटकाए हैं। स्टेन के नक्शे कदम पर रबाडा आगे बढ़ रहे हैं।
डेल स्टेन ने इस मैदान पर 74 विकेट लिए। वहीं उनके अलावा मखाया एनटिनी ने केपटाउन में 53 विकेट चटकाए। वर्नाेन फिलेंडर भी 53 विकेट लेकर तीसरे स्थान पर है। जबकि शॉन पोलक ने इस मैदान पर 51 विकेट लिया है। रबाडा ने भी इस ग्राउंड में 50 विकेट ले लिया है। जल्द ही वो सबको पीछे भी छोड़ सकते हैं।
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में केवल दो स्थानों पर ही ऐसा हुआ है, जिसमें पांच गेंदबाजों ने 50 से ज्यादा विकेट लिए हैं। एक केपटाउन का न्यूलैंड्स और दूसरा श्रीलंका के गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम है। जहां पांच अलग-अलग गेंदबाजों ने यह उपलब्धि प्राप्त की है।
74 – डेल स्टेन
53 – मखाया एनटिनी
53 – वर्नोन फिलेंडर
51 – शॉन पोलक
50* – कगिसो रबाडा
खेल से जुड़ी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
मुथैया मुरलीधरन- 111
रंगना हेराथ- 102
प्रभात जयसूर्या- 71
रमेश मेंडिस- 62
दिलरुवान परेरा- 57
दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 615 रन बनाए। जिसमें रियान रिकेलटन ने शानदार दोहरा शतक बनाया। रियान रिकेलटन ने 259 रनों की पारी खेली। उसके अलावा टेम्बा बवुमा ने 106 और डेरेन वेरेन ने 100 रनों की पारी खेली। वहीं पाकिस्तान की पहली पारी 194 रनों पर सिमट गई। जिससे अफ्रीका को 421 रनों की बढ़त मिली। जिसके बाद पाकिस्तान ने फॉलोऑन में खेलते हुए 3 विकेट खोकर 312 रन बनाए। जिसमें कप्तान शान मसूद ने 137 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।