कगिसो रबाडा (फोटो- सोशल मीडिया)
लॉर्ड्स: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक 8 विकेट चटका चुके हैं। शानदार प्रदर्शन करते हुए रबाडा ने साउथ अफ्रीका के लिए एक खास उपलब्धि हासिल कर ली। साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में रबाडा ने जैक कैलिस को पीछे छोड़ दिया।
साउथ अफ्रीका के लिए रबाडा के नाम अब 574 विकेट हो गया है। उन्होंने जैक कैलिस के 572 विकेट को पीछे छोड़ते हुए साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज बन गए हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की पहली पारी में रबाडा ने 51 रन देकर 5 और दूसरी पारी में अभी तक 3 विकेट ले चुके हैं। पहली पारी में पांच विकेट लेकर भी कई उपलब्धियां अपने नाम की थी।
कगिसो रबाडा ने दूसरी पारी में उस्मान ख्वाजा को फिर अपना शिकार बनाया। वहीं कैमरून ग्रीन को लगातार दूसरी पारी में दूसरी बार आउट किया। ग्रीन को आउट करते ही रबाडा ने जैक कैलिस को पीछे छोड़ दिया। कैलिस ने अपने 19 साल के करियर के दौरान दक्षिण अफ्रीका के लिए सभी प्रारूपों में 513 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले और 572 विकेट लिए, जबकि 242 मैचों (टेस्ट, वनडे और टी20आई) में रबाडा ने 574 बल्लेबाजों को आउट किया है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे अधिक विकेट लेने का ओवरऑल रिकॉर्ड पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर शॉन पोलक के नाम है। पोलक ने 414 मैचों में टेस्ट, वनडे और टी20आई में दक्षिण अफ्रीका के लिए 823 विकेट लिए। उनके बाद डेल स्टेन (697), मखाया एनटिनी (661) और एलन डोनाल्ड (602) के नाम है।
WTC Final 2025 के पहले ही दिन बने कई रिकॉर्ड, SA vs AUS मैच के बीच इन खिलाड़ियों ने रचा कीर्तिमान
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 212 रन बनाए। वहीं साउथ अफ्रीका टीम पहली पारी में 138 रनों पर ही ढेर हो गई। पहली पारी के आधार पर 74 रनों की बढ़त बनाई। वहीं दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 8 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया का अभी 218 रनों से आगे है।