कगिसो रबाडा (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस को एक बड़ी राहत मिली है। टीम के तेज़ गेंदबाज़ कगिसो रबाडा अब सीज़न के बचे हुए मुकाबलों में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे। प्रतिबंधित ड्रग के उपयोग को लेकर रबाडा पर एक महीने का अस्थायी निलंबन लगाया गया था, जिसे अब उन्होंने पूरा कर लिया है।
साउथ अफ्रीका के इस स्टार पेसर ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए जिम्मेदारी ली थी और एक महीने तक क्रिकेट से दूर रहे। अब वह पूरी तरह से मैदान में वापसी के लिए तैयार हैं और गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं। जिसके बाद अब गुजरात टाइटंस ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा कि रबाडा अब टीम के चयन के लिए पूरी तरह फिट और उपलब्ध हैं।
टीम की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया कि कगिसो रबाडा ने अपनी गलती स्वीकार की है और उसे लेकर पछतावा भी जताया है। दक्षिण अफ्रीकी एंटी-डोपिंग संस्था (SAIDS) ने जांच पूरी कर ली है। रबाडा ने निलंबन का पालन किया है और एक पुनर्वास कार्यक्रम भी पूरा किया है। अब वह पूरी तरह चयन के लिए उपलब्ध हैं।
रबाडा सीजन के पहले दो मैच खेलने के बाद गुजरात टाइटंस की टीम को छोड़कर साउथ अफ्रीका लौट गए थे। उस समय फ्रेंचाइज़ी ने इसे निजी कारण बताया था, लेकिन बाद में रबाडा ने बयान जारी कर स्वीकार किया कि उन्होंने सीज़न शुरू होने से पहले दक्षिण अफ्रीका में प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन किया था। अब रबाडा की वापसी पर गुजरात टाइटंस के क्रिकेट निदेशक विक्रम सोलंकी ने भी समर्थन जताया और कहा कि टीम उनके साथ खड़ी है।
विक्रम सोलंकी ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से बात करते हुए कहा कि कगिसो के बारे में बात करते हुए मैं दो बातें स्पष्ट करना चाहूंगा। पहली यह कि उन्होंने अपनी गलती को स्वीकार किया है और इस पर पछतावा जताया है। मैंने उनका बयान पढ़ा और वह उनके व्यक्तित्व की परिपक्वता को दर्शाता है। वह दोबारा क्रिकेट खेलने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने इस अनुभव से सीख ली है और हम उन्हें दोबारा अपने ग्रुप का हिस्सा बनते देख खुश हैं।
ड्रग्स के उपयोग के कारण IPL 2025 से बैन हुआ ये धाकड़ खिलाड़ी, अपने देश लौटने की असली वजह आई सामने
दूसरी बात यह है कि इस पूरे मामले में सभी प्रक्रियाओं और प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया गया है। कगिसो, उनके प्रतिनिधि और संबंधित सभी पक्षों ने हर कदम नियमों के अनुसार उठाया है। हमने उनकी भावनाओं का भी पूरा ध्यान रखा है। अब जब वह 30 दिन का निलंबन पूरा कर चुके हैं, तो हमारा पूरा ध्यान इस पर है कि वह मैदान पर लौटें और वही करें जिसमें वह सर्वश्रेष्ठ हैं। रबाडा हाल ही में मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले मुकाबले से पहले टीम के अभ्यास सत्र में नजर आए। उन्होंने मुख्य कोच आशीष नेहरा से लंबी बातचीत की और साथी खिलाड़ियों से भी मिले।