जोस बटलर और वैभव सूर्यवंशी (फोटो- सोशल मीडिया)
आईपीएल 2025 में 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी की बल्लेबाजी को देखकर कई दिग्गज प्रभावित हुए। अब इस लिस्ट में जोस बटलर का भी नाम शुमार हो गया है। उन्होंने एक पॉडकास्ट के दौरान वैभव सूर्यवंशी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने 14 साल के बल्लेबाज की तुलना दिग्गज ब्रायन लारा और युवराज सिंह के साथ कर दी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले के दौरान वो मैदान के चारों तरफ शॉट्स लगा रहे थे। ऐसे में पूरी तरह से हैरान था।
इंग्लिश विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि वैभव सूर्यवंशी मुझसे 20 साल छोटा है और वह पूरे मैदान पर धमाल मचा रहा है। ये क्रिकेट की दुनिया में हलचल मचाने जैसा है। उन्हें लगता है कि 14 साल के लड़के को आईपीएल में चुने जाने की सबसे बड़ी वजह ये ही थी। बटलर ने वैभव सूर्यवंशी की कहानी को प्रेरणादायर करार दिया है।
इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जोस बटरल ने एक पॉडकास्ट के दौरान वैभव सूर्यवंशी की तारीफ में पुल बांध दिए। उन्होंने कहा कि “मुझे लगता है कि उसने (वैभव सूर्यवंशी) ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ भारत अंडर-19 के लिए सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज थे, मुझे लगता है कि ये ऑक्शन से ठीक पहले, उस समय के आसपास था। तो एक वीडियो आया है। लोगों ने उसे इस अद्भुत बल्ले के स्विंग के साथ देखा है..यह बहुत बड़ा बयान है, युवराज सिंह और ब्रायन लारा की तरह उसका बैट चलता है। उसका बैट स्विंग कमाल का है, यह कुछ ऐसा है जैसा युवा और लारा का होता था। वो मुझे उनके जैसे लगते हैं।”
गुजरात टाइटंस के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने वैभव सूर्यवंशी के शतक की जमकर तारीफ की। उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा कि “35 गेंद में 100 रन, ये अविश्वसनीय था। उसने वास्तव में एक शानदार पारी खेली, कुछ गेम बाद चेन्नई के खिलाफ..मैं टीवी पर देख रहा था और चेन्नई के पास आर. अश्विन, जडेजा, सही सीजन के प्रो खिलाड़ी थे।”
IND vs ENG: खुल गया लीड्स टेस्ट की पिच का राज! बल्लेबाज या गेंदबाज, जानिए कौन रहेगा हावी?
इसके आगे जोस ने कहा- “चेन्नई के खिलाफ उस पल, मैं ऐसा था, यह लड़का अब तक का सबसे अच्छा खिलाड़ी है…मैं उससे बहुत प्रभावित हुआ..100 रन अविश्वसवीय था। यह वैसा ही था, लेकिन वह हर गेंद पर इसके लिए गया..यह ऐसा था, जैसे कोई डर नहीं हैं।”