जो रूट (फोटो- सोशल मीडिया)
Joe Root 41st Test Century in Test: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की एशेज टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। सिडनी में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने शतक लगाकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। जो रूट ने इस शतक के साथ ऑस्ट्रेलिया के महानतम कप्तान रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली है।
सिडनी में शतक लगाते ही जो रूट ने टेस्ट करियर में अपना 41वां शतक लगया। इसी के साथ रूट ने रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली है। रिकी पोंटिंग ने 168 मैचों में 41 शतक लगाया था। वहीं जो रूट ने यह कारनामा सिर्फ 163 मैचों में ही किया है। वो मैचों के लिहाज 41 शतक बनाने के मामले में पोंटिंग से आगे निकल गए हैं। रूट ने पांच मैच पहले ही यह उपलब्धि हासिल कर ली है।
2026 कैलेंडर ईयर मे पहला अंतरराष्ट्रीय शतक लगाते हुए रूट टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक शतक जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे पायदान पर आ गए हैं। यह ऑस्ट्रेलिया के इस दौरे पर रूट का दूसरा शतक रहा। टेस्ट इतिहास में सर्वाधिक शतकों के मामले में सचिन तेंदुलकर शीर्ष पर हैं, जिन्होंने 200 मुकाबलों की 329 पारियों में 51 शतक लगाए हैं। वहीं, साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज जैक कैलिस ने 166 टेस्ट मुकाबलों में 45 शतक अपने नाम किए।
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में टॉस जीतकर बल्लेबाजी के लिए उतरी इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 384 रन बनाए। बेन डकेट ने जैक क्रॉली के साथ पहले विकेट के लिए 35 रन की साझेदारी की। डकेट 24 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट हुए, जबकि क्रॉली ने 16 रन टीम के खाते में जोड़े। इंग्लैंड ने 57 के स्कोर तक अपने 3 विकेट गंवा दिए थे। यहां से जो रूट ने हैरी ब्रूक के साथ तीसरे विकेट के लिए 169 रन जुटाते हुए टीम को 226 के स्कोर तक पहुंचा दिया। हैरी ब्रूक ने 84 रन का योगदान टीम के खाते में दिया।
यह भी पढ़ें: डेमियन मार्टिन की सेहत में हुआ चमत्कारी सुधार, कोमा से बाहर आए; जानें अब कैसी है उनकी हालत
जो रूट ने जेमी स्मिथ (46) के साथ 94 रन, जबकि विल जैक्स (27) के साथ 52 रन की साझेदारी करते हुए टीम को 384 के स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। रूट ने इस पारी में 242 गेंदों का सामना किया, जिसमें 15 चौकों के साथ 160 रन बनाए। विपक्षी टीम के लिए माइकल नेसेर ने सर्वाधिक 4 विकेट हासिल किए, जबकि मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड ने 1-1 विकेट निकाला।