जय शाह (सौजन्य-एक्स)
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के सचिव जय शाह के आईसीसी प्रेसिडेंट बनने की ख़बरों की बीच नए बीसीसीआई के सचिव पद के लिए भी मंथन शुरू हो चुका है। खेल की राजनीति से जुड़े गलियारों में कयासों का दौर भी शुरू हो गया है। कहा जा रहा है कि अगर जय शाह आईसीसी के नए चेयरमैन बनते हैं तो अरुण जेटली के बेटे रोहन जेटली को बीसीसीआई का नया सेक्रेटरी नियुक्त किया जा सकता है।
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले का कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म होने वाला है। जिसके बाद BCCI के मौजूदा सेक्रेटरी जय शाह आईसीसी के चेयरमैन बन सकते हैं या यूं कहें कि उनका काउंसिल चेयरमैन बनना लगभग तय ही है। वह 26 अगस्त की शाम तक इस पद के लिए नामांकन भर सकते हैं। जिसके बाद अगर वह आईसीसी का यह पद संभालते हैं तो उन्हें भारतीय क्रिकेट बोर्ड का सचिव पद छोड़ना होगा। ऐसे में उनके बाद अरुण जेटली के बेटे रोहन BCCI का यह पद संभाल सकते हैं।
Rohan Jaitley likely to become the new secretary of the BCCI if Jay Shah is elected as the ICC Chairman. (Dainik Bhaskar). pic.twitter.com/3zttXNmKfa
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 26, 2024
रोहन जेटली BJP के पूर्व नेता अरुण जेटली के बेटे हैं। जिनका BCCI में काफी मजबूत पकड़ थी। अरुण का BCCI में अच्छा दखल भी रहा है। साथ ही रोहन जेटली अनुभवी स्पोर्ट्स एडमिनिस्ट्रेटर भी हैं, जो दो बार दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के प्रेसिडेंट रह चुके हैं। उनकी लीडरशिप में दिल्ली के अरुण जेटली मैदान ने 5 वर्ल्ड कप मैच होस्ट किए हैं। इन वजहों से वह अपनी दावेदारी मजबूत कर रहे हैं।
इसके अलावा रोहन जेटली की लीडरशिप में दिल्ली प्रीमियर लीग का आयोजन हुआ है। जिसमें भारतीय टीम के ऋषभ पंत, ईशांत शर्मा, नीतीश राणा, यश धुल, आयुष बडोनी और ललित यादव जैसे बड़े खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है। ऐसे में यह भी समझा जा सकता है कि उनकी लीडरशिप भी काफी शानदार है।
जानकारी के लिए बता दें कि जय शाह 2019 अक्टूबर में BCCI सेक्रेटरी बने थे। उसके बाद 2022 में उन्होंने दोबारा यह पद संभाला। लेकिन अब BCCI नियम के की मानें तो 2025 में मौजूदा कार्यकाल पूरा करने के बाद जय शाह को कूलिंग ऑफ पीरियड में जाना पड़ेगा। हालांकि जह शाह अब आईसीसी की तरफ आगे बढ़ सकते हैं।
यह भी पढ़ें- संन्यास के बाद शिखर धवन ने किया अपने फ्यूचर प्लान का खुलासा, इस लीग के साथ जुड़कर मचाएंगे धमाल
ICC के चेयरमैन के नामांकन के लिए 27 अगस्त आखिरी तारीख है। बता दें कि ICC चेयरमैन का कार्यकाल दो साल का होता है और नया चेयरमैन 1 दिसंबर से कार्यभार संभालता है। वहीं जय शाह के पास ICC में लगभग सभी मेंबर का सपोर्ट है। ICC के नियमों के मुताबिक आईसीसी के चेयरमैन के चुनाव में 16 डायरेक्टर वोट देते हैं। जिसमें से चेयरमैन बनने के लिए 9 वोटों की जरूरत होती है।