भारतीय क्रिकेट टीम (फोटो- BCCI)
Jasprit Bumrah: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी पकड़ मजबूत बना ली है। इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ने बेहतरीन खेल दिखाया, जिससे टीम को वेस्टइंडीज पर 270 रनों की बड़ी बढ़त हासिल हुई।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने अपनी पहली पारी 518 रन बनाकर घोषित की। टॉप ऑर्डर से लेकर मिडिल ऑर्डर तक सभी बल्लेबाजों ने योगदान दिया और विपक्षी गेंदबाजों को थकाकर रख दिया। भारतीय टीम की रणनीति साफ थी। पहले बड़ी बढ़त बनाना और फिर वेस्टइंडीज को दबाव में लाना। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 248 रनों पर सिमट गई। भारतीय गेंदबाजों ने लाजवाब गेंदबाजी की और हर मौके पर बल्लेबाजों को परेशान किया।
तीसरे दिन लंच ब्रेक के बाद जसप्रीत बुमराह ने गेंद संभाली और तुरंत असर दिखाया। उन्होंने अपने पहले ही ओवर में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज खैरी पियरे को शानदार गेंद पर बोल्ड कर दिया। यह गेंद इतनी सटीक थी कि पियरे उसका सामना करने की कोशिश में चूक गए और गेंद सीधे स्टंप्स से टकराई। स्टंप गिरने का नज़ारा देखने लायक था। बुमराह की यह डिलीवरी उनके कौशल और धारदार गेंदबाजी की मिसाल थी।
यह मुकाबला जसप्रीत बुमराह के करियर का 50वां टेस्ट मैच है, जो उनके लिए एक खास मील का पत्थर है। साल 2018 में डेब्यू करने के बाद से उन्होंने भारतीय टीम के लिए कई अहम मौकों पर मैच जिताए हैं। अब तक वह टेस्ट क्रिकेट में 223 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। उनकी यॉर्कर और सटीक लाइन-लेंथ उन्हें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में शुमार करती है। जब वह लय में होते हैं, तो किसी भी टीम के बल्लेबाजों के लिए उनका सामना करना आसान नहीं होता।
Timber Strike! 💪 Jasprit Bumrah doing what he does best! 👌 Wicket no. 9️⃣ for #TeamIndia Updates ▶ https://t.co/GYLslRyLf8#INDvWI | @IDFCFIRSTBank | @Jaspritbumrah93 pic.twitter.com/S8fXWsHdfl — BCCI (@BCCI) October 12, 2025
वहीं, इस मैच में कुलदीप यादव का प्रदर्शन भी देखने लायक रहा। उन्होंने अपनी स्पिन का जादू दिखाते हुए वेस्टइंडीज की पहली पारी में पांच विकेट झटके। उनके आगे कैरेबियाई बल्लेबाजों के कदम लड़खड़ा गए। कुलदीप के अलावा रवींद्र जडेजा ने तीन विकेट लिए, जबकि मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को एक-एक सफलता मिली। इन सभी गेंदबाजों की बदौलत मेज़बान टीम मात्र 248 रनों पर ढेर हो गई। वेस्टइंडीज की ओर से एलिक एनाथाजे ही कुछ संघर्ष कर सके, जिन्होंने 41 रन बनाए।
ये भी पढ़ें: भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की बड़ी चाल! मैच के दौरान टीम में दिखेगा ये बदलाव
मैच की मौजूदा स्थिति पर नज़र डालें तो भारत पूरी तरह से नियंत्रण में है। पहली पारी की 270 रनों की बढ़त के साथ टीम जीत की ओर मज़बूती से बढ़ रही है। बुमराह और कुलदीप की जोड़ी ने इस मैच में यह साबित कर दिया कि जब भारतीय गेंदबाज लय में हों, तो उन्हें रोक पाना नामुमकिन है।