जसप्रीत बुमराह (फोटो-सोशल मीडिया)
Jasprit Bumrah Create History: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इतिहास रच दिया। बुमराह की शानदार गेंदबाजी के बदौलत भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 159 रनों पर समेट दिया। जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट लेते ही एक बड़ा कारनामा किया।
बुमराह का यह प्रदर्शन विशेष रूप से ऐतिहासिक था, क्योंकि वह 17 सालों में भारत में खेले गए किसी भी लाल गेंद वाले टेस्ट मैच के पहले दिन कम से कम 5 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं। इसके पहले, भारत में लाल गेंद से खेले गए टेस्ट मैचों के पहले दिन आखिरी बार यह उपलब्धि दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन ने 2008 में हासिल की थी। स्टेन ने 3 अप्रैल 2008 को अहमदाबाद में भारत के खिलाफ 8 ओवरों में 23 रन देकर पांच विकेट लिए थे।
बुमराह ने इस मैच में अपने पहले दिन के शानदार प्रदर्शन से एक और उपलब्धि अपने नाम की। उनके द्वारा लिया गया पांचवां विकेट टेस्ट क्रिकेट में उनका 16वां पांच विकेट हॉल था। बुमराह अब भारत के शीर्ष गेंदबाजों की सूची में शामिल हो गए हैं, जिनके नाम टेस्ट मैचों में सबसे ज़्यादा पांच विकेट हॉल हैं। इस सूची में बुमराह अब रविचंद्रन अश्विन, अनिल कुंबले, हरभजन सिंह और कपिल देव के बाद पांचवें स्थान पर हैं।
आर अश्विन – 37 (106 टेस्ट)
अनिल कुंबले – 35 (132 टेस्ट)
हरभजन सिंह – 25 (103 टेस्ट)
कपिल देव – 23 (131 टेस्ट)
जसप्रीत बुमराह – 16 (51 टेस्ट)
भागवत चंद्रशेखर – 16 (58 टेस्ट)
बुमराह का यह प्रदर्शन भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट मैचों में सबसे ज़्यादा पांच विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाजों की सूची में भी महत्वपूर्ण है। इस सूची में बुमराह अब केवल डेल स्टेन और अश्विन से पीछे हैं। अश्विन और स्टेन दोनों ने अपने टेस्ट करियर का अंत पांच-पांच विकेट हॉल के साथ किया, जबकि बुमराह के नाम अब तक चार बार यह उपलब्धि है।
यह भी पढ़ें: IND vs SA: जसप्रीत बुमराह के पंजे से साउथ अफ्रीका पस्त, 159 रनों पर सिमटी पहली पारी
बुमराह ने अपनी गेंदबाजी के दौरान दिखाया कि क्यों वह भारतीय टीम के सबसे प्रभावी तेज गेंदबाज़ों में से एक हैं। उनकी आग उगलती गेंदों और शानदार स्विंग ने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को पनपने का कोई मौका नहीं दिया।
डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका)
रविचंद्रन अश्विन (भारत)
जसप्रीत बुमराह (भारत)