मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2025 के 40वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस के बीच का मुकाबला राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस दौरान मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कप्तान हार्दिक पांड्या का मुकाबले में अबतक ये फैसला सही साबित हुआ।
मुंबई के गेंदबाजों ने मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए हैदराबाद को 143 रन के स्कोर पर रोक दिया। आज के मुकाबले में हैदराबाद के लिए हेनरिक क्लासेन और अभिनव मनोहर के अलावा सभी बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए। ट्रेविस हेड शून्य के स्कोर पर आउट हुए। इसके बाद बल्लेबाजी करने के तीसरे नंबर पर ईशान किशन आए। इस दौरान ईशान ने एक ऐसी गलती कर दी, जिसके चलते हैदराबाद को बड़ा नुकसान हो गया।
इस मुकाबले में जिस तरह से ईशान किशन आउट हुए वो हैरान करने वाला था, क्योंकि अंयापर के आउट देने से पहले ही वो पवेलिनयन की तरफ खुद ही लौट चले। इसके बाद जो सच सामने आया उसे देखकर ईशान किशन समेत पूरा स्टेडियम हैरान था।
तीसरे ओवर के दौरान ईशान किशन स्ट्राइक पर थे। तीसरे ओवर में मुंबई इंडियंस के लिए गेंदबाजी करने के लिए दीपक चाहर आए। इस ओवर की पहली गेंद स्टंप लेग स्टंप से बाहर थी। इस गेंद को ईशान किशन ने खेलने की कोशिश की। दूसरी तरफ अंपायर ने इस वाइड बॉल करार दे दिया, लेकिन फिर अंपायर थोड़ा सा कंफ्यूज नजर आए।
इसके बाद अंपायर ने अपनी उंगली खड़ी की फिर उसे रोक लिया। लेकिन इसके बाद उन्होंने उपनी उंगली उठाकर ईशान किशन को आउट करार दे दिया। ये देखकर कप्तान हार्दिक पांड्या और गेंदबाज दीपक चाहर समेत सभी खिलाड़ी हैरान रह गए। इसके पीछे का कारण ईशान किशन को अंपायर के द्वारा आउट दिया जाना था। परंतु इसकी वजह खुद ईशान किशन थे।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
इस दौरान अंपायर दीपक चाहर की गेंद को वाइड बताना चाह रहे थे। जिस पर मुंबई के खिलाड़ी ने कोई आपत्ती नहीं जताई। लेकिन ईशान किशन ने खुद क्रीज छोड़कर पवेलियन की ओर रुख कर लिया। फिर अंपायर आसवस्त हो गए कि ईशान किशव वास्तविक रूप में आउट हो चुके हैं। जब ईशान किशन पवेलियन पहुंच गए तो रिप्ले के जरिए सच्चाई का पता चला। तब पता चला कि ईशान किशन आउट नहीं थे। गेंद उनके बल्ले पर नहीं लगी थी।