ईशान किशन (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच इस सीजन का 33वां मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम ने मुंबई के सामने कुल 162 रन बनाए। हैदराबाद की इस पारी में सबसे ज्यादा 40 रन अभिषेक शर्मा ने बनाए। इसके अलावा हेनरिक क्लासेन ने 37 रन का योगदान दिया। वहीं, मुंबई इंडियंस से आईपीएल 2025 में रिलीज हो कर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में शामिल हुए ईशान किशन इस मैच में भी प्लॉप साबित हुए।
बता दें कि आईपीएल 2025 में ईशान किशन ने धमाकेदार शुरुआत की थी। उन्होंने हैदराबाद के पहले ही मुकाबले में ताबड़तोड़ शतक जड़ा था। उन्होंने उस मुकाबले में 47 गेंद में 106 रन की विस्फोटक पारी खेली थी। लेकिन उसके बाद वो बाद के सभी मुकाबले में टीम व खुद के लिए प्लॉप साबित हुए। मुंबई के खिलाफ मुकाबले में ईशान किशन मात्र दो रन पर आउट हो गए। कुल मिलाकर वो आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले में शतक लगाने के बाद लगातार फ्लॉप साबित हुए हैं।
आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शतक लगाने के बाद ईशान किशन का बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा है। उन्होंने आईपीएल 2025 में अपने पहले मैच के बाद 6 मैच और खेल लिए। इस दौरान उनके बल्ले से मात्र 32 रन निकले हैं। आईपीएल 2025 के दूसरे मैच में ईशान लखनऊ के खिलाफ खाता नहीं खोल सके। फिर तीसरे और चौथे मुकाबले में 2-2 रन। वहीं, पांचवे मुकाबले में 17 तो मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी दो रन बनाकर आउट हुए।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, रयान रिकलटन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी, ईशान मलिंगा।