ईशान किशन अपने पिता के साथ (फोटो-सोशल मीडिया)
Ishan Kishan Included in Team India for T20 World Cup: भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज ईशान किशन को 2 साल के बाद भारतीय टीम में शामिल किया गया है। 2023 के अंत से ईशान किशन टीम से बाहर चल रहे थे। लेकिन अब टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए उन्हें टीम में शामिल किया गया है। ईशान किशन का वर्ल्ड कप में चयन के बाद उनके पिता प्रणव पांडे काफी खुश है। उन्होंने बताया कि जब ईशान टीम इंडिया से बाहर थे, तो उन्होंने खुद के खेल और फिटनेस पर काफी मेहनत की है। इसके साथ ही उन्होंने ईशान की शादी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया।
ईशान के पिता प्रणव पांडे ने ‘आईएएनएस’ मीडिया एजेंसी से बात करते हुए कहा कि यह झारखंड और बिहार के लोगों के लिए गर्व का पल है। जब ईशान टीम में नहीं थे, तो लोगों ने उन्हें काफी सपोर्ट और प्यार दिया। हम इसके लिए उनके फैंस के आभारी हैं। लोगों को उन पर काफी भरोसा था। टी20 विश्व कप टीम में चयन के बाद हमें दोस्तों और रिश्तेदारों से काफी बधाई मिल रही है। हालांकि, क्रिकेट के खेल में भविष्यवाणी नहीं की जा सकती, लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि वर्ल्ड कप में वह शानदार प्रदर्शन करेंगे। भारत इस खिताब को अपने नाम करेगा।
ईशान किशन को नवंबर 2023 के बाद से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका नहीं मिला है। ईशान तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन अनुशासनहीनता के चलते उन्हें टीम से ड्रॉ किया गया। इसके बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट में फोकस करते हुए तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया। हाल ही में उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बतौर कप्तान झारखंड को विजेता बनाया है। टी20 फॉर्मेट के इस टूर्नामेंट में खिताबी मैच में जीत के हीरो रहे ईशान किशन ने 49 गेंदों में 10 छक्कों और 6 चौकों की मदद से 101 रन की पारी खेली।
ईशान ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 10 पारियों में दो शतक के साथ 517 रन बनाए। इस साल वो 500 रनों का आंकड़ा पार करने वाले पहले बल्लेबाज रहे। ईशान का निरंतर प्रदर्शन ने उन्हें टी20 वर्ल्ड कप का टिकट दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वहीं उसके साथ उन्होंने पहली बार झारखंड को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब भी जिताया। जो काबिले तारीफ है।
यह भी पढ़ें: शुभमन की वजह से ईशान को मिला अभयदान, गिल ने अपने ही पैर पर मारी कुल्हाड़ी; जानें कैसे हुआ उलटफेर
पिता ने बताया है कि टीम इंडिया से ड्रॉप होने के ईशान ने अपने खेल और फिटनेस पर काफी मेहनत की है। उन्होंने कहा, “मेरे बेटे ने खुद पर काफी मेहनत की है। उन्होंने अपनी फिटनेस पर खासा फोकस किया है। अपने गेम पर कड़ी मशक्कत की है। हमें यकीन था कि अगर ईशान निरंतर शानदार प्रदर्शन करते रहे, तो उन्हें टीम में मौका जरूर मिलेगा।”
27 वर्षीय ईशान किशन की शादी को लेकर पिता ने कहा कि अभी उनकी उम्र कम है। शादी अपने समय में हो जाएगी। फिलहाल ये समय खुद के खेल को निखारने का है। हम उन्हें शादी के बंधन में बांधकर अतिरिक्त दबाव नहीं देना चाहते हैं। अभी उसकी नजरें वर्ल्ड कप है और उम्मीद करते है कि वर्ल्ड कप में वो शानदार प्रदर्शन करके भारत को विजेता बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।