ईशान किशन शतक लगाने के बाद (फोटो- @BCCI)
Ishan Kishan 100 against New Zealand: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के आगाज से ठीक पहले टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन ने अपनी जबरदस्त फॉर्म से सभी को प्रभावित किया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ केरल के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे सीरीज के पांचवें और आखिरी मुकाबले में ईशान ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक जड़ा। इस पारी के साथ उन्होंने यह साफ कर दिया कि वह वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह तैयार हैं और किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त करने का माद्दा रखते हैं।
ईशान किशन ने इस मुकाबले में शुरुआत से ही आक्रामक तेवर दिखाए। पावरप्ले में ही उन्होंने कीवी गेंदबाजों पर दबाव बना दिया और मैदान के चारों ओर आकर्षक शॉट्स लगाए। उन्होंने महज 42 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जो उनकी आक्रामक सोच और शानदार टाइमिंग का सबूत है। पिछले मैच में विशाखापत्तनम में हल्की चोट के कारण आराम करने के बाद ईशान की यह वापसी और भी खास मानी जा रही है। उनकी इस पारी ने विपक्षी टीमों के लिए खतरे की घंटी बजा दी है।
ईशान किशन की यह फॉर्म अचानक नहीं आई है। सैयद मुश्ताल अली ट्रॉफी में उन्होंने लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया था। अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी के दम पर उन्होंने झारखंड को चैंपियन बनाया, जिसके चलते चयनकर्ताओं ने उन पर भरोसा जताते हुए वर्ल्ड कप स्क्वाड में शामिल किया। घरेलू क्रिकेट में दिखी निरंतरता अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी साफ नजर आ रही है।
इस सीरीज में ईशान किशन का प्रदर्शन किसी सपने से कम नहीं रहा है। लगभग हर मैच में उन्होंने भारत को तेज शुरुआत दिलाई है। तिरुवनंतपुरम की पिच पर, जहां गेंद रुककर आ रही थी, वहां भी ईशान की टाइमिंग और पावर-हिटिंग ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। उनका यह फॉर्म भारतीय टीम मैनेजमेंट और कप्तान सूर्यकुमार यादव के लिए बड़ी राहत साबित हुआ है।
ये भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव ने रचा इतिहास, T20I में ऐसा कारनामा करने वाले भारत पहले खिलाड़ी बने
7 फरवरी से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए ईशान किशन भारतीय टीम का अहम हिस्सा हैं। इस शतकीय पारी के बाद बतौर ओपनर उनकी प्लेइंग-11 में जगह लगभग पक्की मानी जा रही है। यह पारी इसलिए भी खास है क्योंकि यह वर्ल्ड कप से पहले भारत का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला है। ईशान की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड के सामने बड़े स्कोर की मजबूत नींव रखी और कीवी टीम, जो पिछले मैच में जीत से आत्मविश्वास में थी, इस बार पूरी तरह बैकफुट पर नजर आई।